चंडी. गांव में जमीन संबंधी विवाद की सुलह पंचायत बैठा कर की जा रही थी. दोनों गुटों के लोग मौके पर मौजूद थे. पंच की कार्रवाई समाप्त होते ही दोनों गुटों में विवाद गहरा गया. बात इतनी बढ़ी किविरोधी गुट के एक सदस्य ने 60 वर्षीय सुरेश गोप पर हमला बोल दिया. वृद्ध की पिटाई रॉड से की जाने लगी.
घटना थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई. घायल वृद्ध को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत में पटना लाया जा रहा था. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.