हरनौत : विधान सभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. दो लाख 87 हजार 370 मतदाताओं के लिए विधान सभा क्षेत्र में 297 बूथ बनाये गये थे. मतदाताओं में एक लाख 52 हजार 458 पुरुष एवं एक लाख 34 हजार 902 महिलाएं सहित थर्ड जेंडर 10 थे. सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान प्रतिनियुक्त थे. सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण तरीके से भय रहित माहौल में मतदान हुआ.
Advertisement
15 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद
हरनौत : विधान सभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. दो लाख 87 हजार 370 मतदाताओं के लिए विधान सभा क्षेत्र में 297 बूथ बनाये गये थे. मतदाताओं में एक लाख 52 हजार 458 पुरुष एवं एक लाख 34 हजार 902 महिलाएं सहित थर्ड जेंडर 10 थे. सभी […]
वोटरों में वोट देने की ललक से बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी है. चाहे युवा हो, जवान हो या फिर बुजुर्ग हो वोट देने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे थे. विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह में वोटरों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
दोपहर होते होते बूथों पर वोटरों की संख्या कम होती गयी. अपराहन ढ़ाई बजे के बाद फिर से बूथों पन वोट देने वालों आवाजाही तेज हो गयी. इस विस क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 8 से 10 फीसदी मतदान हो चुकी थी. जबकि चार बजे तक 49.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी.
हरनौत उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 247 (क) पर वोट देने के लिए लाइन में खड़े रविन्द्र पासवान के सिर में पत्थर लग जाने से उसका सिर फट गया. जिससे उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसके सिर में तीन टांके पड़े. मंशापुर के बूथ संख्या 78 एवं सैदनपुर गांव के लोगों ने जन प्रतिनिधियों पर विकास से वंचित रखने का आरोप लगा कर मतदान का बहिष्कार किया. मंशापुर में समझाने -बुझाने के बाद ढ़ाई बजे से मतदान शुरू हुआ.
भोभी गांव स्थित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 57 पर इवीएम में खराबी के कारण करीब 45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. कचरा गांव के बूथ से कुछ वोटरों ने वोट नहीं देने की शिकायत की. जिसकी जांच के बाद मामला असत्य निकला. प्राथमिक विद्यालय भेंडिया के बूथ संख्या 137 पर मतदाताओं का टर्न आउट काफी कम देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement