विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के प्रति युवाओं का काफी उत्साह दिखा. युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं का उत्साह ज्यादा दिखा. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगने लगी जो चुनाव संपन्न होने तक जारी रही. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की […]
विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के प्रति युवाओं का काफी उत्साह दिखा. युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं का उत्साह ज्यादा दिखा. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगने लगी जो चुनाव संपन्न होने तक जारी रही. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद मतदान की प्रतिशतता 10 रही जो धीरे-धीरे बढ़ कर अंत समय तक 53.5 प्रतिशत पहुंचा.
हिलसा : हिलसा विधानसभा क्षेत्र के 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को इवीएम में बंद हो गया. दो लाख 79 हजार 232 मतदाताओं के लिए 299 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इनमें से एक लाख 47 हजार 631 पुरुष मतदाता, एक लाख 31 हजार 594 महिला मतदाता एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 07 है. यहां करीब 54 फीसदी मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया.
हिलसा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 के परबलपुर मध्य विद्यालय पश्चिम भाग पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आयी अनुष्का कुमारी पहली बार वोट दे रही है. अपनी सास के साथ बूथ पर आयी अनुष्का बताती है कि परबलपुर हमारा ससुराल है. मैं यहां की बहू हूं. वोट देना हमारा अधिकार है. इससे किसी को वंचित नहीं होना चाहिए.
बूथ संख्या 287 पंचायत भवन में अपनी बारी के इंतजार में खड़ी पूनम कुमारी कहती है कि वह पहली बार वोट देने आयी है. कहती है कि पहली बार वोट करने की अपनी अलग खुशी होती है. वह काफी दिनों से वोट देने का इंतजार कर रही थी. पूनम कहती है कि उसने मोहल्ले की कई महिलाएं एवं अपनी सह उम्र सहेलियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया है. बुधवार हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर महिलाएं एवं लड़कियों की अच्छी भीड़ देखी गयी.
युवा वोटरों में दिखा उत्साह : राम बाबू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 108 पर प्रिंस कुमार ने पहली बार मतदान कर काफी उत्साहित दिख रहे थे. उसने बताया कि 18 वर्ष से आयु होने के बाद मतदान करने का मुझे अवसर मिला और जो बिहार का विकास कर सकता है. उसे मैंने अपने वोट दिया. इसी प्रकार युवा युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर मतदान करने में हिस्सा लिया.