29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां के विधायक की गाड़ी पर हमला

बिहारशरीफ कार्यालय : जिले की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को 54.1 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. राजगीर के बिंदीडीह के दो बूथों पर सुरक्षा बलों व वोटरों के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. रहुई के डिहरा में वोट बहिष्कार की […]

बिहारशरीफ कार्यालय : जिले की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को 54.1 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. राजगीर के बिंदीडीह के दो बूथों पर सुरक्षा बलों व वोटरों के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी. रहुई के डिहरा में वोट बहिष्कार की सूचना के साथ ही कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी से देर से मतदान शुरू होने की खबर है.

सारे में बूथ नं 108 पर अस्थावां के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार पर लोगों ने झड़प के बाद हमला कर दिया. उनके वाहन के शीशे भी तोड़ दिये. बनौलिया में बीएलओ के भाई जावेद कमाल के साथ मारपीट हुई. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाताओं की भारी तादाद देखी गयी. दस बजे तक करीब 17 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

इस्लामपुर विधानसभा सीट पर शाम चार बजे तक वोट डाले गये. बिहारशरीफ, अस्थावां, हरनौत, हिलसा व नालंदा में पांच बजे तक मतदान के तय समय तक वोटरों की कतार लगी थी. हेलीकॉप्टर से भी मतदान प्रक्रि या की निगरानी की गयी. 33 आदर्श बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.

मतदान को लेकर पहली बार वोट देने वाले नौजवानों, महिलाओं और युवाओं में काफी उत्सुकता देखी गयी. बिहारशरीफ सीट के सभी बूथों पर वीवी पैट मशीनें लगायी गयीं थीं. हरदेव भवन के कंट्रोल रूम से तमाम चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें