गिरियक : शराब पीकर पैसा नहीं देने पर मैनेजर राजेश कुमार एवं ग्राहक के बीच हुई मारपीट के संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की संख्या बकरा गांव निवासी रवि केवट गांव स्थित शराब की दुकान पर गया और शराब पिया. जब मैनेजर राजेश द्वारा पैसे की मांग की गयी तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया.
इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान रवि ने काउंटर पर रखे शराब के कई बोतल तोड़ दिये. इसके बाद मैनेजर ने रवि का मोटरसाइकिल जब्त कर लिया, जिसे बाद में ओपी थाना पावापुरी में जमा कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गल्ले में रखा 80 हजार रुपया लेने और करीब 40 हजार का सामान नष्ट कर देने की बात बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.