नगरनौसा : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित नगरनौसा बडीहा बगीचा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी अरूण बिंद को पिछले बार 42 हजार वोट मिले थे. नगरनौसा से मेरा पुराना संबंध है. हमारी लड़ाई जात-पात की नहीं है.
बल्कि गरीब को ऊपर उठाने को लेकर है. नगरनौसा में गरीब का बच्चा दवा को लेकर मर जाता है. हम 1969 में एमएलए बने 1977 में एमपी बने 1989 में रेल मंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दूरसंचार मंत्री बने थे तो आज मोबाइल बैगन के भाव बिक रहा है. नीतीश सरकार ने गरीबों को जो तीन डिसमिल जमीन दिया वो लड़ाई या विवाद का है. मंत्री श्री पासवान ने कहा कि अब जाति की लड़ाई के बजाय विकास की लड़ाई है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जेल जाने वाले और जेल भिजवाने वाले साथ हो गये हैं. चुनावी सभा को भाजपा के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने भी संबोधित किया.