बिहारशरीफ : मतदान का काउंटडान शुरू हो गया है. बुधवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के 2050 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. चुनाव संचालन के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की ली गयी है.
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रखंड मुख्यालयों में योगदान के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों व मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. प्रेक्षकों की निगरानी में सोमवार को मतदान कर्मियों का बूथ स्तरीय प्रतिनियुक्ति का रेडेमाईजेशनं किया गया.मतदानशुरू होने के 24 घंटे पूर्व से मतदान कर्मियों को बूथ से संबंधित नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
शहर के विभिन्न स्थानों से हजारों कर्मी वाहनों पर सवार गंतव्य क्षेत्र के लिए रवाना हुए. चुनाव संचालन के लिए 1 3 हजार कर्मियों व अघिकारियों को लगाया जायेगा. जिसमें 8132 पोलिंग पार्टी के अधिकारी, 595 पीसीसीपी दंडा्रधिकारी, 400 माईका्रे ऑब्जर्बर की भी तैनाती की जायेगी.इसके अलावा 172 जोनल दंडाधिकारी, 29 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुुक्ति की गयी है. चुनाव के 2050बूथ बनाये गये है.
जिस बूथ पर 1600 सौ से अधिक वोटर है वहां सहायक बूथ बनाये गये है. वैसे जिले में 29 सहायक बूथ बनाये है. शांति से चुनाव हो इसके लिए हर बूथ पर अद्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. हर बूथ पर कैमर मैन को लगाकर विडियोग्राफी की जायेगी. साथ ही कुछ बूथों पर इलेक्ट्रोनिक मशील लगाकर चुनाव की वेब प्रसारण की जायेगी. इसके अलावा कुछ बूथों पर सीसीटीवी भी लगाये जायेगे.