बिहारशरीफ : हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला पर्व मोहर्रम रविवार को ताजिया व नौवत खाना के बड़ी दरगाह स्थित करबला में पहलाम के साथ संपन्न हो गया.
जिला प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा के बीच शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में शहर के विभिन्न मोहल्लों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर शांति व्यवस्था को बहाल रखने में शांति समिति में शामिल प्रबुद्ध नागरिकों ने सक्रिय सहयोग किया.
ताजिया जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा तलबारबाजी व लाठी के करतब का भी प्रदर्शन किया गया. ढोल, नगाड़े के ताल एवं अली व हसन हुसैन के नारों से पूरा शहर अहले सुबह से देर शाम तक गंुजायमान रहा है. अखाड़ों के बीच आकर्षक ताजिया जुलूस निकालने के साथ ही पारंपरिक शस्त्रों के करतब दिखाने की होड़ लगी रही.
खास कर युवाओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने शस्त्र कला का प्रदर्शन किया. ताजिया जुलूस विभिन्न मोहल्ले के अखाड़े से निकल कर सद्भावना मार्ग से होते हुए बड़ी दरगाह स्थित करबला में पहलाम किया. ताजिया जुलूस के कारण रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि ताजिया जुलूस के दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई.