चंडी : सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए भाजपा गंठबंधन की सरकार बननी जरूरी है. बिहार में जातियों को बांट कर सत्ता हथियाने वाले लोगों को रोकना होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है. विकसित बिहार बनाने के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अरूण कुमार बिंद के पक्ष में वोट मांगते हुए चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनलोगों में मतभेद हैं.
यही कारण आज तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंच साझा नहीं कर रहे हैं. वे एक दूसरे को ही प्रतिष्ठा नहीं दे रहे हैं तो बिहारियों को कैसे सम्मान देंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमौली शर्मा एवं मंच संचालन शशिभूषण कुमार ने की. राजू पासवान,ललित चंद्राकर, धीरेंद्र रंजन, वृषण पासवान, उमाशंकर सिंह, ओमप्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.