एकंगरसराय़ : कर्मा पर्व के मौके पर ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान एकंगरसराय के डायरेक्टर हरेंद्र प्रसाद की पत्नी द्वारा बनाये गये गौरा-गणेश की मूर्ति को पिरोजा सूर्य मंदिर तालाब में विजर्जित करने गये तीन छात्र तालाब में डूब गये.
इस घटना में जहां एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही डूब जाने से हो गयी, वहीं ग्रामीणों की तत्परता से दो छात्रों को डूबने से बचा लिया गया.
लोगों ने बताया कि तेल्हाड़ा थाना के धरम बिगहा गांव निवासी मिथलेश प्रसाद के दो पुत्र पंकज तथा राजीव एवं छबिलापुर थाना के लोदीपुर गांव निसासी छात्र नीरज तीनों मिल कर डायरेक्टर की पत्नी के कहने पर गौरा-गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए शुक्रवार की अहले सुबह में पिरोजा तालाब पर गये थे.
मूर्ति विसर्जन करने के क्रम में राजीव एवं निरंजन सीढ़ी से नीचे तालाब में गिर गये और डूबने लगे. उन्हें डूबते देख मृतक राजीव के बड़े भाई पंकज कुमार ने उन्हें बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. इसी दौरान वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने पंकज एवं नीरज को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन 12 वर्षीय राजीव कुमार की मौत तालाब में ही हो गयी.
काफी मशक्कत के दो घंटे बाद राजीव के मृत शरीर को तालाब से बाहर निकाला गया और स्कूल लाया गया. घटना के बाद डायरेक्टर स्कूल में ताला जड़ कर फरार हो गया.
स्कूल के बाहर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी. मृतक के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. लोग माता-पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं.