बिहारशरीफ़ : जिला स्तर पर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर सुर्खियों में आने वाला सोनू व हसना आखिरकार गुरुवार को नालंदा पुलिस के चंगुल में फंस ही गया.
पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर दीप नगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी रोहित व सिलाव के मां गायत्री ज्वेलर्स के संचालक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने उक्त बातों की जानकारी दी.एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों के घरों से घटी भीषण लूटपाट की घटना में पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू का शातिर दिमाग काम कर रहा था.
इसने अपने गैंग में शहर के कोनासराय मुहल्ला निवासी हसना नामक एक कुख्यात अपराधी को बड़ी जगह दे रही थी.एसपी ने बताया कि हसना चार वर्ष पूर्व खुद को पुलिस की नजर में मृत घोषित कर रखा था.संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब पंद्रह दिनों पूर्व पुलिस द्वारा सिलाव बाजार से कमलेश चौधरी की गिरफ्तारी की गयी थी.
पूछताछ के क्रम में पुलिस को उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी थी.एसपी ने बताया कि मो.सोनू भाड़े के अपराधियों को अपने गैंग में शामिल करता था,अपराध में सफल हो जाने के बाद वह हरेक भाड़े के अपराधियों को 22-22 हजार रुपये नकद दिया करता था.
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हुआ था एक विशेष टीम का गठन : एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था.टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मो.सैफुर्र रहमान कर रहे थे,जबकि टीम मे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज,दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व लहेरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शामिल थे.