18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के आभूषण सहित चार धराये

बिहारशरीफ़ : जिला स्तर पर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर सुर्खियों में आने वाला सोनू व हसना आखिरकार गुरुवार को नालंदा पुलिस के चंगुल में फंस ही गया. पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर दीप नगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी रोहित व सिलाव के मां गायत्री ज्वेलर्स के संचालक राकेश कुमार […]

बिहारशरीफ़ : जिला स्तर पर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर सुर्खियों में आने वाला सोनू व हसना आखिरकार गुरुवार को नालंदा पुलिस के चंगुल में फंस ही गया.

पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर दीप नगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव निवासी रोहित व सिलाव के मां गायत्री ज्वेलर्स के संचालक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने उक्त बातों की जानकारी दी.एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों के घरों से घटी भीषण लूटपाट की घटना में पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू का शातिर दिमाग काम कर रहा था.

इसने अपने गैंग में शहर के कोनासराय मुहल्ला निवासी हसना नामक एक कुख्यात अपराधी को बड़ी जगह दे रही थी.एसपी ने बताया कि हसना चार वर्ष पूर्व खुद को पुलिस की नजर में मृत घोषित कर रखा था.संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब पंद्रह दिनों पूर्व पुलिस द्वारा सिलाव बाजार से कमलेश चौधरी की गिरफ्तारी की गयी थी.

पूछताछ के क्रम में पुलिस को उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी थी.एसपी ने बताया कि मो.सोनू भाड़े के अपराधियों को अपने गैंग में शामिल करता था,अपराध में सफल हो जाने के बाद वह हरेक भाड़े के अपराधियों को 22-22 हजार रुपये नकद दिया करता था.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हुआ था एक विशेष टीम का गठन : एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था.टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मो.सैफुर्र रहमान कर रहे थे,जबकि टीम मे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज,दीप नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व लहेरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शामिल थे.

पांच लाख से अधिक के आभूषण को बेचा : एसपी ने बताया कि लूटपाट के बाद उक्त अपराधियों द्वारा सोने के आभूषण को सिलाव बाजार के मां गायत्री ज्वेलर्स नामक दुकान में आभूषण को बेच दिया जाता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा जेवर दुकान का मालिक राकेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि फिलहाल उसके द्वारा अपराधियों को एक लाख का पेमेंट किया गया था,शेष चार लाख और देने थे.स्वर्ण व्यवसायी के अनुसार सोने व चांदी के आभूषण मिलते ही वह उसे गला दिया करता था.
कई जिलों के लिए सिरदर्द था मो. सोनू : पांच-पांच शादियां करने वाला मो. सोनू प्रदेश के कई जिलों की पुलिस के सिरदर्द बना हुआ था.
इसके उपर दर्जनों मामले लंबित थे.दो वर्ष पूर्व शहर के बड़ी दरगाह स्थित एक मुहल्ले से नालंदा पुलिस ने इसके एक घर पर छापेमारी कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण सहित कई लूट के सामान बरामद किये थे.फिलहाल यह दरभंगा में डेरा बसा रखा था.एक वर्ष पूर्व दरभंगा पुलिस द्वारा मो.सोनू की दो बीवी को गिरफ्तार किया था.मो.सोनू करीब चार वर्षों से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें