25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों को लोड के आधार पर मिलेगा बिजली का कनेक्शन

बिहारशरीफ़ : दशहरा पूजा के दौरान जगह-जगह स्थापित होने वाले पंडालों के लिए विभाग ने अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है. अब पंडालों द्वारा किसी भी स्थिति में बिजली चोरी करने पर अंकुश लगाया जायेगा. पूजा पंडालों को लोड के हिसाब से बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. पंडालों को संबंधित क्षेत्र के सहायक […]

बिहारशरीफ़ : दशहरा पूजा के दौरान जगह-जगह स्थापित होने वाले पंडालों के लिए विभाग ने अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है.

अब पंडालों द्वारा किसी भी स्थिति में बिजली चोरी करने पर अंकुश लगाया जायेगा. पूजा पंडालों को लोड के हिसाब से बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा.

पंडालों को संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता द्वारा कनेक्शन दिया जायेगा. पूजा समिति द्वारा अपने पंडाल के लिए लोड के हिसाब से कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जायेगा. दिये गये आवेदन का सत्यापन संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता करेंगे.

सत्यापन के दौरान ही लोड का निर्धारित किया जायेगा. पूजा पंडालों के लोड के आधार पर ही अस्थायी कनेक्शन दिये जायेंगे.

सेपरेटर व जर्जर तार बदले जायेंगे:
पूजा की भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा जर्जर तारों को बदला जायेगा. जहां-जहां जर्जर तार लगाये जायेंगे. इसके अलावा टूटे व खराब सेपरेटरों को भी दुरुस्त किया जायेगा.
जिससे कि दुर्घटना की आशंका का कम किया जा सके. जर्जर तारों व सेपरेटरों को बदलने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा.
80 मेगावाट हो रही बिजली आपूर्ति:
स्थानीय बड़ी पहाड़ी ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल जिले में बिजली का कोई कमी नहीं हुई. फिलवक्त ग्रिड को 80 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है.
इतनी बिजली संबंधित क्षेत्रों में आपूर्ति के लिए पर्याप्त बतायी जा रही है. ग्रिड कर्मियों की माने तो इतनी बिजली अभी खपत नहीं हो पा रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी लगातार आपूर्ति:
पूजा व सुखाड़ को देखते हुए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था की गयी है. किसानों को सिंचाई करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभाग ने विशेष व्यवस्था की गयी हैं.
पावर सब स्टेशन के साथ इंजीनियरों को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली लगातार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें