Advertisement
रजिस्ट्री कार्यालय में बनाये जायेंगे सुविधा केंद्र
राजगीर व हिलसा निबंधन कार्यालय में बनेंगे सुविधा केंद्र बिहारशरीफ : जिले के सभी निबंधन कार्यालय में सुविधा केंद्र बनाये जायेंगे. निबंधन कार्य के लिए आने वाले लोगों को इससे बेहतर सुविधा मिलने लगेंगी. बिहारशरीफ स्थित निबंधन कार्यालय में 23 लाख रुपये से सुविधा केंद्र बनाया जायेगा.केन्द्र में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. पेजयल […]
राजगीर व हिलसा निबंधन कार्यालय में बनेंगे सुविधा केंद्र
बिहारशरीफ : जिले के सभी निबंधन कार्यालय में सुविधा केंद्र बनाये जायेंगे. निबंधन कार्य के लिए आने वाले लोगों को इससे बेहतर सुविधा मिलने लगेंगी.
बिहारशरीफ स्थित निबंधन कार्यालय में 23 लाख रुपये से सुविधा केंद्र बनाया जायेगा.केन्द्र में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. पेजयल के लिए आरओ के साथ ही साथ ठंडा गर्म-जल की भी व्यवस्था होगी. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनाये जायेंगे.
इसके लिए शेड में पंखा से लेकर बैठने के लिए कुरसी भी लगाये जायेंगे. इसी प्रकार राजगीर व हिलसा जमीन निबंधन कार्यालय में भी 16 लाख रुपये से आगंतुक शेड से लेकर सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी.जिला अवर निबंधन पदाघिकारी नीरज कुमार ने बताया कि स्कोर कमेटी से प्रस्ताव करके विभाग के पास आदेश के लिए भेजा गया हैं.विभाग से आदेश मिलने पर कार्य शुरू कर की जायेगी. सुविधा केन्द्र बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement