Advertisement
खून के सैंपल की जांच के बाद हुई पहचान,जिला स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
बिहारशरीफ : डेंगू फीवर नालंदा में दस्तक दे दिया है. जिले के थरथरी प्रखंड के थरथरी बिगहा में डेंगू के एक मरीज की पहचान की गयी है. डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज का इलाज पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में चल रहा है.जिले में डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो […]
बिहारशरीफ : डेंगू फीवर नालंदा में दस्तक दे दिया है. जिले के थरथरी प्रखंड के थरथरी बिगहा में डेंगू के एक मरीज की पहचान की गयी है. डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज का इलाज पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में चल रहा है.जिले में डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. थरथरी डीह निवासी सुजीत डेंगू बुखार से पीड़ित है. वह बुखार आने के बाद सीधे इलाज के लिए पीएमसीएच चला गया था.
जहां खून के सैंपल की जांच के बाद उसे डेंगू से पीड़ित पाया गया. बीमारी की पुष्टि हो जाने के बाद उसका पीएमसीएच में सघन इलाज शुरू कर दिया गया है.
राज्य सर्वेक्षण इकाई ने दी सूचना : राज्य सर्वेक्षण इकाई (आईडीएसपी) ने जिला सर्वेक्षण इकाई,नालंदा को लाइन लिस्ट उपलब्ध करा कर मंगलवार को इसकी सूचना दी.
जिसमें नालंदा में एक मरीज के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि की गयी है. पीड़ित मरीज थरथरी बिगहा का सुजीत है. लाइन लिस्ट मिलने के बाद जिला सर्वेक्षण इकाई ने थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवींद्र प्रसाद को दी है.
जिला सर्वेक्षण इकाई ने प्रभारी को किया सजग : थरथरी में डेंगू मरीज की पुष्टि हो जाने के बाद जिला सर्वेक्षण इकाई ने थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित कर एहतियात बरतने का सख्त निर्देश दिया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूचना मिलने के बाद पूरी तरह से अलर्ट हो गये हैं और अस्पताल परिसर में डॉक्टरों व एएनएम, आशा के साथ बैठक कर डेंगू बीमारी पर रोकथाम के लिए रणनीति बनायी.
प्रभारी ने सभी आशा व एएनएम को सख्त निर्देश दिया है कि संदिग्ध मरीजों की पहचान कर सूचित करें. ताकि सही समय पर बीमारी की जांच कर इलाज सुनिश्चित की जा सके.
प्रारंभिक जांच के लिए किट उपलब्ध : थरथरी पीएचसी को डेंगू बीमारी की जांच के लिए किट उपलब्ध कराये गये हैं.संदिग्ध मरीज मिलने पर उसकी जांच सुलभ तरीके से की जा सके और उचित इलाज की व्यवस्था की जा सके.
थरथरी में होगा मालाथियॉन का छिड़काव : डेंगू बीमारी पर रोकथाम के लिए थरथरी बाजार डीहा में सघन रूप से मालाथियॉन दवा का छिड़काव किया जायेगा.
छिड़काव के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. डीएमओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि शीघ्र दवा का छिड़काव शुरू किया जाय. जिले में पहला मरीज की पहचान अभी तक हुई है.
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को किया अलर्ट :डेंगू मरीज मिलने के बाद जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सजर्न डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभारी व उपाधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.
सदर अस्पताल में खुला है डेंगू वार्ड :
डेंगू मरीजों की इलाज के लिए सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोला गया है.वार्ड को दवा व चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है. उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज के खून के सैंपल की कंफर्म जांच के लिए एनएमसीएच भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement