स्थान जांच के बाद स्थान परिवर्तन की दी गयी सहमति
डीएम ने की जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव की समीक्षा बैठक
बिहारशरीफ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हरदेव भवन में डीएम डॉ त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की गयी.
जिले में 15 मतदान केंद्रों के स्थान बदलते हुए पर डीएम ने बताया कि वैसे मतदान केंद्रों का स्थान परिवर्तन करने की सहमति दी गयी, जो जर्जर या ध्वस्त भवन में चल रहे थे. जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा की गयी जांच के बाद इन बूथों के स्थान परिवर्तन की सहमति दी गयी है.
गत बैठक में उक्त बूथों के स्थान बदलने के लिए आयोग को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया था. आयोग को भेजे गये प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद केंद्रों के स्थान में परिवर्तन किया गया है.
बैठक में बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील कुमार ने आवाज उठायी कि बिहारशरीफ व रहुई के कई बूथ मतदाताओं के निवास स्थान से दो-दो किलोमीटर दूर हैं. ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने बूथ बदलने का आवेदन भी दिया है.
इस पर डीएम ने कहा कि वरीय अधिकारियों से जांच करा कर आयोग से मागदर्शन की मांग की जायेगी. इसके बाद नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि, तीनों एसडीओ, डीसीएलआर आदि मौजूद थे.