करायपरशुराय : प्रखंड के बेरथू गांव में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व जिला सचिव मित्रनंद सिंह एवं अरुण यादव ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू का गरीबों के प्रति कोबरा पोस्ट के संरक्षकों का नाम सामने आने से असली चेहरा सामने आ गया है.
उक्त नेताओं ने न्याय का दंभ भरने वाली नीतीश सरकार को रणवीर सेना के संरक्षकों को गिरफ्तार करने की मांग व गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले लगातार अभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक में 27 को करायपरशुराय,29 को गोंदू बिगहा में जन दावेदारी कन्वेंशन तथा 02 सितंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया एवं सात सितंबर को पटना में होने वाले संयुक्त वाम पार्टियों की बैठक में भाग लेने का निर्णय लिया.