सिलाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैनिक स्कूल नालंदा का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. उन्होंने कहा कि 52 एकड़ के विस्तृत क्षेत्रफल में बने इस विद्यालय के आकार को विस्तृत कैंपस भारत के किसी भी इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज तक में भी नहीं है.
उन्होंने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस ने 2003 में इसकी प्रस्तावना रखी थी. उन्होंने बताया कि बिहार और झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में एक भी सैनिक स्कूल नहीं था. लेकिन आज दो-दो सैनिक स्कूलों का तोहफा दिया है.
उन्होंने नानंद गांव को ऐतिहासिक गांव बताते हुए कहा कि इस स्कूल के एक चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पढ़ाई शुरू करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रर का निर्माण हो गया है. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सैनिक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम नाम पर स्थापित ब्लॉक का उद्घाटन किया.
उन्होंने सैनिक स्कूल के प्राचार्य से जल्द ही विद्यालय के इस नये परिसर में स्थानांतरण करने का निर्देश देते हुए इसे देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाने की बात कही.