बिहारशरीफ/गिरियक : वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान एक विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रूप में विकसित होगा. यह संस्थान न केवल बेहतरीन चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बनेगा. बल्कि सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज यहां अत्याधुनिक तरीके से होगा.
ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बिहार लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बिहार के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. पूर्व से कार्यरत मेडिकल कॉलेजों के अलावा इस कॉलेज के कार्यरत हो जाने से बिहार की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. पूर्व में नौ मेडिकल कॉलेज थे आज 14 तक पहुंच गये हैं. जल्द ही सूबे में 18 मेडिकल कॉलेज होंगे.
इसके लिए निजी क्षेत्रों से समझौता कर सूबे में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोले जाने की व्यवस्था की जा रही है. पटना के जय प्रभा अस्पताल को वेदांता की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की विरासत के रूप में राजगीर में अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय की पुनर्स्थापना होने से शिक्षा के क्षेत्र में जहां एक ओर नालंदा एक बार फिर से विश्व में पुनप्रष्ठित हुआ है.
वहीं दूसरी ओर नालंदा खंडहर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में विकसित होने से यहां पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ेगा. वर्धमान मेडिकल कॉलेज से आस पास के जिलों के अलावा देशी-विदेशी पर्यटकों सहित पूरे सूबे के लोगों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि 50 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेडिकल कॉलेज के परिसर में वर्तमान में 25 एकड़ क्षेत्र में 613 करोड़ की लागत से विभिन्न भवनों का निर्माण हुआ है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र एवं मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को और विस्तारित किया जाये एवं इसे विश्व स्तर की चिकित्सा तथा शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाये.लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें:
मुख्यमंत्री ने इस मेडिकल कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि आप सदैव अपना लक्ष्य रखें और इस संस्थान को विशिष्टता की हद तक की ऊंचाई तक ले जायें. यहां इलाज के लिए आने वाले लोग व पर्यटक जब भला चंगा होकर अपने वतन लौटें तो इस संस्थान का गुणगान अवश्य करें. पावापुरी के इस कॉलेज का नाम देश के चंद गिने चुने मेडिकल कॉलेजों के रूप में नाम हो.विकास नहीं सूझने वालों की रतौंधी का इलाज हो
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज कुछ लोगों को बिहार का विकास दिखलायी नहीं पड़ रहा है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के साथ हीं मुख्यमंत्री से मेरा विनम्र निवेदन है कि इस मेडिकल कॉलेज के आई (आंख) विभाग में कुछ आई स्पेशलिस्ट की नियुक्ति अवश्य की जाये.
जिससे कि ऐसी लोगों के मोतियाबिंद व रतौंधी का इलाज यहां किया जा सके. इस आलिशान मेडिकल कॉलेज की किसी ने मांग नहीं की थी. बल्कि यह तो मुख्यमंत्री की अपनी सोंच का नतीजा है. आज ऐसा कोई घर, बिरादरी या धर्म के लोग नहीं है, जिन्हें विकास का लाभ नहीं मिला हो. हर घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान अवश्य बच्चियां कहती हैं कि नीतीश अंकल नहीं होते तो उन्हें साइकिल व पोशाक नहीं मिलता.
नीतीश जी के बिहार के विकास की जो लकीर खींची है, उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. आज सूबे में बाहर के लोग आकर कहते हैं कि नीतीश का खून ठीक नहीं है. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इनका खून ठीक नहीं है तो यह भी बता दीजिए कि किनका खून ठीक है. सूबे के लोग इसका बदला ले कर रहेंगे. बिहार की मिट्टी व हवा में इतनी तासिर है कि बिहारी हमेशा फस्र्ट आता रहता है.
श्रवण कुमार ने कहा कि आरा की सभा में प्रधानमंत्री ने 14 हजार कराड़ रुपये ग्रामीण कार्य विभाग को देने की घोषधा कि. मगर हम उस विभाग के मंत्री होने के नाते यह यहां बतला दूं कि ग्रामीण कार्य विभाग का पहले से ही 14 हजार करोड़ रुपये बकाया था. उन्होंने इसे जुलेवाजों की एक और जुमला बताते हुए कहा कि अब झूठ व फरेब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. श्री कुमार ने बचे हुए विकास कार्य को पूरा करने की लिए लोगों से एक बार फिर मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करने की अपील की.
स्वास्थ्य सेवा में काफी विस्तार हुआ
कार्यक्रम की संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है. सूबे के छोटे-छोटे स्वास्थ्य केंद्रों को उत्क्रमित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं. अनुमंडल एवं जिला स्तर पर बेहतर अस्पताल संचालित किये जा रहे हैं. मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है.
मंत्री ने वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी को शुभ कामना देते हुए कहा कि सूबे का नाम रौशन करने में यह मील का पत्थर साबित होगा.
विकास पुरुष ऐसे ही नाम नहीं पड़ा
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि सूबे में विकास के काफी कार्य हुये हैं. इसलिए मुख्यमंत्री को आज विकास पुरुष की संज्ञा दी जाती है. इस मेडिकल कॉलेज के चालू हो जाने से नालंदा के लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, विधान पार्षद रीना यादव आदि ने संबोधित किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य जेके दास ने किया.
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, राजद जिलाध्यक्ष हुमांयु अख्तर तारिक, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरुण कुमार वर्मा, राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार यादव, नागरिक परिषद के महासचिव व पूर्व विधायक इ सुनील, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नदीम जफर, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अनिल महाराज, जदयू नेता विपिन कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम, एसपी विवेकानंद सहित मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.