बिहारशरीफ.होमगार्ड की बहाली में फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ है.सिपाही भरती के बाद अब होमगार्ड की बहाली में फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर की गयी. हालांकि प्रशासन की पारखी नजर के चलते वैसे लोगों की पहचान कर ली गयी है.
फर्जीवाड़ा करने वाले की पहचान अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशन के दौरान हुई.दौड़ परीक्षा के दौरान करायी गयी विडियोग्राफी से फर्जीवाड़ा करने वाले की पहचान हुई है. वरीय डिप्टी कलेक्टर रामबाबू ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर करायी गयी है.उन्होंने बताया कि सबसे अधिक बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के 12,बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र व राजगीर के भी दो-दो लोग शामिल हैं. शहरी क्षेत्र के लडडु कुमार,संजू कुमार,रंजीत कुमार आजाद,नीतीश कुमार,मुकेश कुमार,संजय कुमार,सकलदीप कुमार दीपक कुमार,अनिल कुमार,ग्रामीण क्षेत्र के पंकज कुमार,आयुश राज, बादल कुमार राजेश पासवान, राजगीर के रामानुज कुमार व रवींद्र कुमार शामिल है. फाइनल मेरिट लिस्ट में 316 लोगों का चयन किया गया है. फरवरी माह में बहाली के लिए दौड़ ली गयी थी.