बिहारशरीफ :बिहारशरीफ शहर अब शातिर अपराधियों का शरणस्थली बनता जा रहा है. शातिर अपराधी अब ऑन लाइन शॉपिंग वालों को भी चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के वीआइपी एरिया डॉक्टर्स कॉलोनी में एक प्रसिद्ध चिकित्सक के नाम से ऑन लाइन शॉपिंग के माध्यम से 15 हजार रुपये का मोबाइल मंगाया गया था. शातिर अपराधियों ने एड्रेस के रूप में नालंदा नेत्रलय,डॉक्टर्स कॉलोनी लिखाया था. जबकि मोबाइल नंबर अपना दिया था. जब स्नैप डिल के कर्मी मोबाइल का पार्सल लेकर डॉक्टर्स कॉलोनी पहुंचा तो उसने पते पर दिये गये मोबाइल नंबर पर फोन कर आने की सूचना दी.
इसके बाद शातिर अपराधी ने बताया कि हां आप नालंदा नेत्रलय आ जाइये. जब पार्सल लेकर वह कर्मी वहां पहुंचा तो पूर्व से खड़े युवक ने पार्सल रिसिव कर पार्सल वाले कर्मी को बताया कि डॉक्टर साहब अभी रोगी देखने में व्यस्त हैं. आप थोड़ा बैठ जाइये. पार्सल लाने वाला व्यक्ति वहां कुरसी पर बैठ गया. इसके बाद उक्त युवक डॉक्टर साहब से मिलने का बहाना बना कर इधर-उधर टहलने लगा और मौका देख कर पार्सल के साथ फरार हो गया. पार्सल लाने वाले कर्मी ने काफी देर हो जाने के बाद कंपाउंडर से इस संबंध में बात की और पैसे की मांग. हो-हल्ला सुन कर डॉक्टर साहब भी बाहर निकले तो माजरा समझ में आया. पार्सल लेने वाला शातिर युवक तब तक फरार हो गया. इस संबंध में बिहार थाना में आवेदन दिया गया है.