Advertisement
शहर में दस करोड़ की लागत से बनाया जायेगा आधुनिक मार्केट
मार्केट का वुडको की ओर से बनाया जा रहा नक्शा बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा शहर में आधुनिक मार्केट बनाने की योजना है. इसके लिए शहर के गांधी मैदान मार्ग में स्थित पालिका मार्केट का चयन किया गया है. पुराने मार्केट को तोड़कर नया मार्केट बनाया जायेगा. मार्केट बनाने पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च […]
मार्केट का वुडको की ओर से बनाया जा रहा नक्शा
बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा शहर में आधुनिक मार्केट बनाने की योजना है. इसके लिए शहर के गांधी मैदान मार्ग में स्थित पालिका मार्केट का चयन किया गया है. पुराने मार्केट को तोड़कर नया मार्केट बनाया जायेगा. मार्केट बनाने पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मार्केट का नक्शा बनाने की जिम्मेदारी वुडकों को दिया गया हैं.नक्शा बनने के बाद नगर विकास के पास भेजा जाएगा.
मार्केट बनाने की ंअनुमति मिलने व आवंटन मिलने पर कार्य शुरू की जाएगी. कार्य शुरू होने के 18 माह में मार्केट बनकर तैयार हो जाएगा. नगर निगम द्वारा शहर के गांधी मैदान मार्ग में स्थित पालिका मार्केट को करीब तीस साल पहले बनाया जाएगा था. मार्केट जर्जर होने के कारण उसे ध्वस्त कर आधुनिक तरीके की मार्केट बनाया जाएगा.
पुराने दुकानदारों को दी जायेगी प्राथमिकता
नगर निगम द्वारा मार्केट भले ही नया बनाया जा रहा हो लेकिन पुराने दुकानदारों को दुकान के लिए प्राथमिकता की जायेगी.जो दुकानदार दुकान लेना चाहते है कागज के साथ नगर निगम में आवेदन दे सकते है.
मार्केट में होगी एक सौ दुकानें:
नगर निगम द्वारा बनने वाले मल्टी प्लेक्स मार्केट में एकदम से आधुनिक तरीके अपनपाये जाएंगे. ग्राउंड में वाहन पार्किग की व्यवस्था होगी. शौचालय,वेटिग हॉल,गेस्ट रुम,गार्ड की भी व्यवस्था होगी.मार्केट के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाया जाएगा. माकर्ेेट में एक सौ से अधिक दुकान होगी.
हर माह नगर निगम को चार से पांच लाख की होगी आय
नये मार्केट बनने से राजस्व की वृद्वि होगी. नगर निगम को हर माह चार से लाख रुपये की आय.
15 अगस्त के पहले शहर को क्लीन बनाने का आदेश
15 अगस्त को लेकर शहर की गली से लेकर मुख्य सड़कों को चकाचक करने का आदेश दिया गया है. विशेष अभियान चलाकर सफाई की जायेगी.
जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों पर होगा जुर्माना
बुधवार की शाम में नगर निगम में बैठक की गयी. बैठक में आदेश दिया गया कि मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों पर जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों को चिहंत कर जुर्माना करने का प्रस्ताव पास किया गया है. वार्ड जमादार व सफाई कर्मियों को इसके लिए नजर रखने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement