Advertisement
मित्र के बुलावे पर भोज पर गये शिक्षक की मौत
बिहारशरीफ : मित्र के बुलावे पर भोज के लिए गये एक शिक्षक की संदेहास्पद मौत हो गयी.घटना सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव की है.बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर नव सृजित विद्यालय के शिक्षक कन्हाय राम मंगलवार को सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव स्थित अपने मित्र व […]
बिहारशरीफ : मित्र के बुलावे पर भोज के लिए गये एक शिक्षक की संदेहास्पद मौत हो गयी.घटना सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव की है.बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर नव सृजित विद्यालय के शिक्षक कन्हाय राम मंगलवार को सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव स्थित अपने मित्र व पेशे से शिक्षक सुशील कुमार के घर उनके निमंत्रण पर गये थे.कन्हाय राम के साथ उनके पांच अन्य मित्र भी साथ थे.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतक के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि मंगलवार को मित्र के घर चावल व मांस पका था,जिसे कन्हाय राम को छोड़ कर सभी ने खाया था.कन्हाय राम शाकाहारी थे,इसलिए उन्हें चावल व दूध परोसा गया.भोजन कर के हम सभी मित्र के घर स्थित छत पर सो गये थे.बुधवार की सुबह कन्हाय राम छत पर ही उठ कर बैठे,लेकिन तुरंत वहीं गिर गये.
उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती करायागया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की पूरी जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सारे थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस द्वारा फिलहाल यूडी(अप्राकृतिक मौत) कांड दर्ज किया है. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement