Advertisement
बिहार बंद का जिले में दिखा मिला-जुला असर, बिहारशरीफ -दनियावां रेलखंड पर नहीं चलीं ट्रेनें
बिहारशरीफ : जाति जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में राजद द्वारा आयोजित बिहार बंद का जिले में व्यापक असर रहा. शहर समेत कस्बाई बाजार की दुकानें भी बंद रही व सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा. बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया और लाठी-डंडा लेकर […]
बिहारशरीफ : जाति जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं करने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में राजद द्वारा आयोजित बिहार बंद का जिले में व्यापक असर रहा. शहर समेत कस्बाई बाजार की दुकानें भी बंद रही व सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा. बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया और लाठी-डंडा लेकर बाजार की दुकानों को बंद कराया. सड़कों पर वाहन लगा कर व टायर जला कर कई मार्गो को जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने शहर में जुलूस भी निकाला जो भराव पर चौक, अस्पताल मोड़, कचहरी रोड, गढ़ पर, पुल पर, पोस्ट ऑफिस मोड़ आदि का भ्रमण किया.
जुलूस व प्रदर्शन के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के साथ बदसलूकी की गयी तथा टेंपो चालकों के साथ मारपीट भी की गयी.एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ के पास ट्रक लगा कर जाम कर दिया गया. खंदक पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बीच सड़क पर टायर जला कर बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया.
बंद समर्थकों ने सदर प्रखंड कार्यालय को जबरन बंद करा दिया. बंद के कारण सोमवार को बिहारशरीफ-दनियावां, रेलखंड एक भी ट्रेन नहीं चली. स्थानीय पुल पर स्थित एक मिठाई दुकान में बंद समर्थकों ने तोड़-फोड़ की तथा दुकान की मिठाइयां लूट ली. बंद का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि बंद का समर्थन कर लोगों ने यह जता दिया है कि गरीबां, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के संबंध में कोई सोचने वाला व्यक्ति है तो वह लालू प्रसाद यादव है. पुलिस ने शहर में प्रदर्शन कर रहे करीब 600 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है.
बंद समर्थकों ने थाने में भी जम कर नारेबाजी की. इधर बंद की सफलता को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक ने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों, खुदरा व्यवसायियों, दुकानों, टेंपो चालकों व मोटर वाहन चालक संघ को बधाई दी है. बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रत्याशी आफरीन सुल्ताना, नगर अध्यक्ष लाल बाबू, सीता शरण बिंद, पप्पू यादव, महेश यादव, धनंजय कुमार, नेहाल उद्दीन, सरफराज खां, कफील अंसारी, मजहर आलम, कामेश्वर पासवान, अरशद खां, दीपक सिंह, रामदेव कुशवाहा, कल्लू यादव, श्रवण साव, टनटन खां आदि प्रयत्नशील रहे.
नगरनौसा.प्रखंड के राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नगरनौसा टेंपो स्टैंड, एनएच 30 ए को जाम किया.
साथ ही बाजार में घुम-घुम कर दुकानें भी बंद करवाई. इस अवसर पर जिला राजद उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुबोध प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रसाद, सुबोध प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रसाद, जदयू कार्यकर्ता एवं राजद शशि कुमार, हजारी प्रसाद, पुरुषोत्तम यादव, कौशलेंद्र यादव, कन्यु कुमार, कैलू यादव, पंकज कुमार, सिपक कुमार, रंजीत कुमार, राजू कुमार, मुकुल कुमार, राजीव कुमार, दिग्विजय कुमार, बुल्ली यादव, सोनू डॉन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
हिलसा. अनुमंडल क्षेत्र में राजद के बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में झंडा-बैनर लेकर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार केक खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद सिनेमा मोड़ पर प्रदर्शनकारियों द्वारा राजद के प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया.
आमसभा में भाजपा की वादाखिलाफी से जनता को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अब तक असफल साबित हो रही है. केंद्र सरकार गरीब विरोधी नीति अपना रहे है और उलटे बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को अपशब्द कह कर बिहार वासियों को अपमान किया है.
इस दौरान जिला पार्षद गोरेलाल यादव, बड़े यादव, जदयू नेता जैनेंद्र कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, चंदन कुमार तूफानी, रामाशीष यादव, नगीना यादव, रामाधीन यादव, रामबली यादव, भोला यादव, पप्पू यादव, नरेंद्र कुमार, राजकिशोर प्रसाद, कुणाल कुमार, उमेश यादव आदि लोग शामिल थे. एकंगरसराय.
एकंगरसराय बाजार में बंद का व्यापक असर दिखा. राजद-जदयू महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहले सुबह से ही एकंगरसराय चौराहे सहित प्रखंड के अतरामचक, मुशहरी, कोशियावां, तेल्हाड़ा, रूचुनपुरा, मानपुर, गड़ेरिया बिगहा, मिल्की पर समेत दर्जनों जगहों पर मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ले लगा कर सड़क जाम कर दिया. बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख कर बंद में सहयोग किया. इस बंद में प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद यादव, रामेश्वर पहलवान, प्रमोद सिंह, पंकज कुमार,विजय यादव, राजकिशोर प्रसाद,विद्यानंद सिंह, इ धर्मेद्र यादव, मदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, टुनटुन यादव, सदन यादव, दिनेश, शोभी,शैलेंद्र, जदयू नेता विनोद प्रसाद, चंद्रसेन प्रसाद, मनोरमा देवी, सुभाष कुमार सिन्हा, कांत पासवान, इ राजन, राजेश कुमार समत सैकड़ों राजद-जदयू के कार्यकर्ता शामिल थे.
सिलाव.सिलाव प्रखंड में बंद के दौरान राजगीर-बिहारशरीफ राष्ट्रीय राजमार्ग 82 को सिलाव बाइपास पर बंद कर दिया. राजद कार्यकर्ता द्वारा नारेबाजी करते हुए पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पूरे प्रखंड क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे.
इस दौरान मो. महफूज आलम, मुन्ना मल्लिक, दिलीप पासवान, विजय यादव, सुनील कुमार केसरी एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे.
थरथरी.सोमवार को बंद के दौरान हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग को थरथरी मुहाने नदी पुल पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव के अगुआइ में यातायात को ठप रखा गया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह प्रखंड प्रवक्ता संजय कुमार, मुखिया शैलेंद्र प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, मिथलेश यादव, अजय कुमार, नरेश यादव, कपरूरी ठाकुर, पप्पू यादव सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
परबलपुर.सोमवार को प्रखंड में बंद के दौरान यातायात पूर्णत: बाधित रहा. बंद समर्थकों ने रसुल्ला पुल के निकट सड़क को जाम कर दिया जिस कारण बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर वाहन का परिचालन ठप रहा. हालांकि बाजार की सभी दुकानें खुली थी. परबलपुर प्रशासन द्वारा उपद्रव को लेकर गश्ती करते देखे गया.
इस्लामपुर : राजद के बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर, खुदागंज एवं जैतीपुर बाजार को बंद कराया. बंद के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. बंद का व्यापक असर प्रखंड क्षेत्र में देखा गया. बंद समर्थकों में मुखिया कपिलदेव सिंह, धूरी यादव, राजकुमार यादव, राजेश मिस्त्री, गुरुचरण प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, भागवत यादव, वीरेंद्र गोप, राकेश रौशन, महेंद्र सिंह यादव, मिथलेश यादव, राधेलाल गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रितेश कुमार, मो. शहाबुद्दीन, तनवीर आलम, धर्मेद्र चौहान, कौशलेंद्र शर्मा, नरेंद्र रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
अस्थावां .अस्थावां प्रखंड में राजद द्वारा आहूत बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही एनएच 82 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. प्रखंड में बंद का नेतृत्व प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष सफी अहमद ने किया. प्रखंड के सभी इलाके कैला यादव चौक, सारे, अस्थावां सहित अन्य जगहों पर दुकानें भी बंद रही. इस मौके पर पूर्व राजद अध्यक्ष जागदेव प्रसाद, पिंटू यादव, सोहन यादव, अरूण यादव, मुरारी यादव, नरेश यादव, अलखदेव प्रसाद, फिरोज खां, रामचंद्र शर्मा, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
चंडी (नालंदा) : प्रखंड में बंद का मिला-जुला असर देखा गया. राजा द्वारा आयोजित बिहार बंद के समर्थन में जदयू तथा कांग्रेस भी सड़क पर उतरे. बस पड़ाव के पास राजद नेता योगेंद्र प्रसाद यादव, अजरुन प्रसाद, तपेश्वर सिंह, निधि शर्मा, कमाल अहमद, सुनील प्रसाद, जगदेव राम, अमित आनंद, गुड्डू, दिनेश मुखिया आदि ने सड़क पर धरना दिया, जिससे पटना एवं बिहारशरीफ जाने वाले दर्जनों वाहनों घंटों जाम में फंसे रहे. बाद में थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार के द्वारा महागठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तारी के बाद आवागमन बहाल हो सका.
राजगीर (नालंदा) : राजद द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर राजगीर में देखा गया. इस दौरान शहर की दुकानें बंद रही. सुबह से ही राजद कार्यकर्ता शादू यादव, उमराव यादव, सोनू यादव, मो. स्टीफन, अशोक राजवंशी, श्रवण यादव, त्रिभूवन सिंह, अशोक हिमांशु अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र की जनविरोधी नीतियों एवं सीएम के खिलाफ किये गये अभद्र टिप्पणी का विरोध किया.
गिरियक (नालंदा) : राजद के बंद का व्यापक असर प्रखंड क्षेत्र में देखा गया. सड़कों पर वाहनों का अवागमण नगण्य था. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अवसर पर किसी भी प्रकार के उपद्रव पर नियंत्रण को लेकर पुलिस निरंतर गश्ती करती रही.
हरनौत (नालंदा) : राजद के बिहार बंद का व्यापक असर हरनौत में भी देखा गया. इस मौके पर सभी दुकानें बंद रही. राजद कार्यकर्ताओं द्वारा एनएच 31 पर करीब दो घंटों तक वाहनों का परिचालन बाधित रखा गया. प्रखंड क्षेत्र में बिहार बंद का नेतृत्व संजीत कुमार राय ने की. इस मौके पर सज्जन यादव, मोहन सिंह, राजमणी यादव, बुधन सिंह, विनोद यादव, सुबोध यादव, महेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement