29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव पर ऑस्ट्रेलिया की है नजर

बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव को लेकर दुनिया भर की निगाहें बिहार पर टिकी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को लेकर कई देशों की नजर अक्तूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव पर हैं. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम ऑस्ट्रेलिया की दो सदस्य टीम सीपीआइ के दिग्गज नेता रहे चुके जीतेंद्र नाथ से मिलने राजगीर पहुंची. […]

बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव को लेकर दुनिया भर की निगाहें बिहार पर टिकी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को लेकर कई देशों की नजर अक्तूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव पर हैं. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम ऑस्ट्रेलिया की दो सदस्य टीम सीपीआइ के दिग्गज नेता रहे चुके जीतेंद्र नाथ से मिलने राजगीर पहुंची.
इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई हाइ कमिशन के पॉलीटिकल काउंसलर जेन्नी ग्रांट करनव एवं ऑस्ट्रेलियाई उच्च योग में पॉलिटिकल अधिकारी ऐरी नागर शामिल थे. इस मौके पर टीम ने जीतेंद्र नाथ से बिहार विधान सभा चुनाव में संभावनाओं और उसका देश की राजनीति पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथ से बिहार विधान सभा चुनाव में जातीय समीकरण से लेकर माइग्रेशन, महिलाओं के उत्थान, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों की भूमिका और नीतीश-लालू की नई दोस्ती से बनने वाले नए समीकरण पर भी राय ली. इस पर नाथ ने बिहार के बदलाव पर चर्चा करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण सहित लड़कियों को साइकिल योजना के महत्व पर जोर दिया.
नाथ ने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य में पड़े पैमान में पॉजिटिव बदलाव आये. इससे लोगों में विकास को लेकर ललक बढ़ी है. नाथ ने बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर नीतीश के किये कार्यो की सराहना की. इस बातचीत में नाथ ने जोर देकर कहा कि जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी तब बिहार में विकास के लिए काफी फंड मिला.
लेकिन का दावा करने वाली मौजूदा एनडीए सरकार पिछले एक साल में फंड पर कुंडली मारे बैठी है. जेन्नी ग्रांट करवन ने जीतेन्द्र नाथ से बिहार विधान सभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका और उसके महत्व के बारे में भी जानने की कोशिश की.नाथ ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक कंटेंट की बढ़ती बहुलता पर भी चिंता जतायी. यह चर्चा लगभग दो घंटे तक चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें