18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरागा मेला शुरू,उमड़ी भीड़

बिहारशरीफ : प्रसिद्ध सूफी संत शैख शरफद्दीन अहमद याहया मनेरी के 654 वीं सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सात दिवसीय चिरागा मेला की शुरुआत बुधवार को की गयी. चिरागा मेला की विधिवत शुरुआत जिला प्रशासन की ओर हजरत मखदूमे जहां के दरगाह पर परंपरागत ढंग से चादरपोशी कर की गयी. जिला प्रशासन की ओर […]

बिहारशरीफ : प्रसिद्ध सूफी संत शैख शरफद्दीन अहमद याहया मनेरी के 654 वीं सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सात दिवसीय चिरागा मेला की शुरुआत बुधवार को की गयी. चिरागा मेला की विधिवत शुरुआत जिला प्रशासन की ओर हजरत मखदूमे जहां के दरगाह पर परंपरागत ढंग से चादरपोशी कर की गयी.

जिला प्रशासन की ओर से डीएम बी कार्तिकेय व एसपी डॉ सिद्धार्थ,सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने चादरपोशी कर पूरे श्रद्धाभाव से अकीदत पेश की और जिले में अमन व खुशहाली के लिए हजरत मखदूमे जहां से मन्नतें मांगी. इस मौके पर कई अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इसके पूर्व सदर अनुमंडल कार्यालय में एक विशेष कव्वाली कार्यक्रम के साथ चिरागा जुलूस की शुरुआत की गयी.

डीएम,एसपी व एसडीओ ने अपने सर पर पूजा सामग्री व चादर रखी थाल को रख कर सबसे पहले पैदल बैंड बाजे के साथ सदर थाना पहुंचे और सदर थाने में चादरा की विधिवत पूजन के बाद सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चिरागा जुलूस निकाली गयी. घोड़े,हाथी,बैंड बाजे एवं आर्केस्टा के साथ जुलूस में शामिल अधिकारी व कर्मी बाबा मखदूम साहेब का जयकारा करते बड़ी दरगाह स्थित उनके आस्ताने तक पहुंचे. जहां दरगाह कमेटी की ओर से जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी का स्वागत किया. जुलूस में नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति, लहेरी थानाध्यक्ष राकेश राजन सहित अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे.

अकीदत पेश करनेवालों का लगा रहा तांता

हजरत मखदूम जहां के वार्षिक उर्स के मौके पर उनकी दरगाह पर माथा टेक कर अकीदत पेश करने वालों का तांता लगा रहा. सात दिवसीय चिरागा मेला के पहले दिन से हीं बड़ी दरगाह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देशी गयी. पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं.

चादरपोशी कर मन्नतें मांगने वालों में गैर मुसलिम श्रद्धालुओं की भी अच्छी तादात देखी गयी. मेला परिसर में लगे झूले व मनोरंजन के साधकों का खास कर बच्चे व महिलाओं ने जम कर लुत्फ उठाया. नास्ता, खिलौना एवं पूजा सामग्री की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गयी.

मेले के लिए मेडिकल टीम गठित

बिहारशरीफ : बाबा मखदुम साहब की मजार बड़ी दरगाह पर लगे चिरागा यानी रौशनी मेला में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को जिला स्वास्थ्य विभाग बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में जुट गया है. इसके लिए विभाग द्वारा चिरागा मेला में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है.

यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र नारायण ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर बुधवार से शुरू हो गया है. 28 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सुबह आठ बजे से रात्रि दस बजे तक काम करेंगे. सीएस डा. नारायण ने बताया कि शिविर के बेहतर संचालन के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है.

यह मेडिकल टीम प्रतिदिन दो शिफ्ट में काम करेगा. हरेक शिफ्ट में एक चिकित्सक सहित तीन पारा मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में एक एंबुलेंस भी आपात सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है.

ताकि आपात स्थिति में मेला से किसी रोगी को सदर अस्पताल तुरंत पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि शिविर के लिए गठित मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ अगर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गयी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें