21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिल कहा ईद मुबारक

ईद की नमाज अदा करने को उमड़े नमाजी बिहारशरीफ : शनिवार की अहले सुबह से ही चारों ओर ईद की मुबारकवाद गूंजती रही. कोई मोबाइल पर तो कोई वाट्स एप तो कोई आमने-सामने गले मिल एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दे रहे थे. यहां तक की राह चलते लोग भी ईद की मुबारकवाद एक […]

ईद की नमाज अदा करने को उमड़े नमाजी
बिहारशरीफ : शनिवार की अहले सुबह से ही चारों ओर ईद की मुबारकवाद गूंजती रही. कोई मोबाइल पर तो कोई वाट्स एप तो कोई आमने-सामने गले मिल एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दे रहे थे.
यहां तक की राह चलते लोग भी ईद की मुबारकवाद एक दूसरे को देते हुए देखे गये. यह सिलसिला शुक्रवार की रात से जो शुरू हुआ शनिवार की देर शाम तक जारी रहा. निर्धारित समय के अनुसार जिले के मसजिदों एवं इदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के लिए मसजिदों व इदगाहों में नमाजियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
नमाजियों को संबोधित करते हुए मौलानाओं ने कहा कि जहां एक ओर हमलोग ईद की खुशी मना रहे हैं,वहीं दूसरी ओर पाक रमजान माह से बिछुड़ने का भी गम है.रमजान के दौरान अल्लाह बंदों के गुनाहों की माफी के लिए विशेष रियायत देते हैं. 30 दिन रोजा रखने के बाद अल्लाह ने पुरस्कार के रूप में बंदों को ईद दिया है. ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाई व मुबारक बाद दी. शहर में जगह-जगह ईद मिलन का आयोजन किया गया.जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. इस अवसर पर सभी घरों में विशेष पकवान तैयार किये गये थे.
डीएम ने कई मसजिदों में व्यवस्था का लिया जायजा:ईद को लेकर जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने शहर के कई मसजिदों व ईदगाहों में जा कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं लोगों को ईद की मुबारकवाद दी. स्थानीय बड़ी दरगाहर, जामा मसजिद पुलपर, बरादरी, सोहसराया, मोगलकुआं सहित करीब एक दर्जन मसजिदों व ईदगाहों का डीएम ने भ्रमण किया.
अस्थावां.स्थानीय थाना क्षेत्र में ईद शांति व हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही बुजुर्ग-बच्चे सभी नये-नये कपड़े में सज धज कर ईदगाह में गये. सभी लोग मसजिद में जा कर नमाज अदा की. बुजुर्ग-बच्चे सभी इस मौके पर आपसी मतभेद भूल कर आपस में गले मिले. सभी जगह शांति पूर्वक ईद मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें