17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को अब नहीं लगाना पड़ेगा बोधगया का चक्कर

नालंदा कॉलेज में खुलेगी विश्वविद्यालय की शाखा बिहारशरीफ : जिले के सबसे पुराने संबद्ध महाविद्यालय नालंदा कॉलेज के नाम में बुधवार से एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ जायेगी. यह उपलब्धि होगी नालंदा कॉलेज परिसर में मगध विश्वविद्यालय, बोध गया का शाखा कार्यालय का खुलना. जिले के विद्यार्थियों की चिर- प्रतीक्षित मांग को पूरी होने से […]

नालंदा कॉलेज में खुलेगी विश्वविद्यालय की शाखा
बिहारशरीफ : जिले के सबसे पुराने संबद्ध महाविद्यालय नालंदा कॉलेज के नाम में बुधवार से एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ जायेगी. यह उपलब्धि होगी नालंदा कॉलेज परिसर में मगध विश्वविद्यालय, बोध गया का शाखा कार्यालय का खुलना.
जिले के विद्यार्थियों की चिर- प्रतीक्षित मांग को पूरी होने से विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है. अब कॉलेज के विद्यार्थियों को हर छोटे-बड़े काम के लिए बार-बार बोध गया दौड़ना नहीं पड़ेगा. विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय खुलने से नालंदा के साथ आस पास के कई जिलों शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद समेत पटना जिले का एक बड़े भाग के विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे. विश्वविद्यालय की शाखा कार्यालय का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय बोध गया के कुलपति प्रो (डॉ) मो इश्तियाक द्वारा किया जायेगा.
नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि शाखा कार्यालय खुलने से नालंदा कॉलेज के गौरव के चार चांद लग जायेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज के उत्तरी किनारे पर स्थित अमरनाथ हॉस्टल के नये भवन का शिलान्यास भी कुलपति द्वारा किया जाना है. यह ऐतिहासिक भवन जजर्र हो चुका था. इसे अमरनाथ भवन के नाम से नया जीवन मिल जायेगा.
इस ऐतिहासिक क्षण के ये होंगे गवाह
मगध ऐतिहासिक बोध गया के शाखा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) आरबीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के प्रतिकुलपति प्रो (डॉ) एसएम करीम, एएन कॉलेज, पटना के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो (डॉ) हरिद्वार सिंह तथा नालंदा कॉलेज के संस्थापक राम बहादुर ऐदल सिंह के पौत्र प्रकाश नारायण सिंह उर्फ छोटे जी के साथ-साथ लगभग दर्जन भर से अधिक ख्याति प्राप्त प्राध्यापक व समाजसेवी मौजूद होंगे.
नालंदा कॉलेज का बुद्धा ब्लॉक विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय के लिए सज धज कर तैयार है. इसी भवन में बुधवार को उद्घाटन के बाद से शाखा कार्यालय काम करना शुरू कर देगा. शाखा कार्यालय को बाहर तथा भीतर से अच्छा आकर्षक रूप दिया गया है.
आधुनिक सुविधाओं से संपन्न इस शाखा कार्यालय में काम करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कुछ अधिकारियों व कर्मियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
शुरुआत में इस शाखा कार्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों में नाम सुधारने, मार्क्‍ससीट आदि में त्रुटि को दूर किया जायेगा. बाद में विश्वविद्यालय द्वारा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी.
डॉ सच्चिदानंद सिंह
प्रभारी प्राचार्य, नालंदा कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें