Advertisement
एसआइटी पहुंची सदर अस्पताल
बिहारशरीफ : नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित डीपीएस आवासीय विद्यालय में हुई दो छात्रों की मौत व उससे जुड़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी को लेकर एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची. एसआइटी के इंस्पेक्टर पीजी श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां वहां के चिकित्सक डॉ प्रियरंजन से […]
बिहारशरीफ : नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव स्थित डीपीएस आवासीय विद्यालय में हुई दो छात्रों की मौत व उससे जुड़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी को लेकर एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची. एसआइटी के इंस्पेक्टर पीजी श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां वहां के चिकित्सक डॉ प्रियरंजन से ली.
इंस्पेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एसआइटी इस मामले को गहनतापूर्वक जांच कर रही है, अब तक जितने भी साक्ष्य मिले हैं, उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. टीम द्वारा घटनास्थल सहित उस स्थान की जांच की जा चुकी है. जहां से दोनों छात्रों के शव मिले थे. इस मामले में कई लोगों से कई तरह की विशेष जानकारियां ली गयी है.
यहां बता दें कि नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में स्थित डीपीएस आवासीय विद्यालय के दो छात्र रवि रंजन व सागर का शव विद्यालय के समीप एक खाई से पुलिस ने बरामद किया था. इस घटना के बाद उग्र भीड़ द्वारा विद्यालय के निदेशक की हत्या पीट-पीट कर दी गयी थी. सरकार इस पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी से करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement