Advertisement
विप चुनाव के निष्पक्ष होने की संभावना कम : राजीव रंजन
बूथों पर पोलिंग में गड़बड़ी की आशंका एकंगरसराय (नालंदा) : जनता दल यू के विधायक राजीव रंजन ने सोमवार को एकंगरसराय में पत्रकारों को बताया कि नालंदा में विधान परिषद चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना कम है. यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि इस चुनाव को कितनी बखूबी से पहले की तरह निष्पक्ष […]
बूथों पर पोलिंग में गड़बड़ी की आशंका
एकंगरसराय (नालंदा) : जनता दल यू के विधायक राजीव रंजन ने सोमवार को एकंगरसराय में पत्रकारों को बताया कि नालंदा में विधान परिषद चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना कम है. यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि इस चुनाव को कितनी बखूबी से पहले की तरह निष्पक्ष करा सकता है.
नीतीश के गृह जिला होने के कारण और जनता दल यू की स्थिति बहुत होने से बूथों पर पोलिंग में गड़बड़ी कराने की आशंका बहुत अधिक है. श्री रंजन ने कहा कि इस्लामपुर एवं एकंगरसराय प्रखंडों में जो बूथ वोटिंग में कमजोर है, वहां बाहर से असामाजिक तत्वों के लोगों को ला कर पोलिंग को दिक्कत करेंगे.
कई जगहों पर नालंदा जिले से बाहर के लोग आने शुरू हो गये हैं. इसके कारण निष्पक्ष चुनाव में दिक्कतें आयेंगी. विधान परिषद के चुनाव 15 सालों के बाद फिर से एक बार जंगलराज की ओर बढ़ रहा है.
इस्लामपुर और एकंगरसराय प्रखंडों में अधिकतर पंचायत प्रतिनिधि नीतीश के खिलाफ वोट करने का मन बना लिया है. यदि निष्पक्ष चुनाव होता है तो एकंगरसराय, इस्लामपुर प्रखंडों की तुलना में कोई विधान सभा बराबरी नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई डरा- धमका कर वोट दिलवाना चाहता है, तो इसका परिणाम बहुत खराब होगा. श्री रंजन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को वोटिंग करने से रोका गया तो उनका लोकतंत्र से विश्वास उठ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement