21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़, आगजनी स्कूल रहे बंद

हिलसा : सोमवार को देवेंद्र प्रसाद सिंह आवासीय स्कूल (डीपीएस पब्लिक स्कूल) के निदेशक का शव पहुंचते ही हिलसा सुलग उठा. निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह की मौत से आक्रोशित लोग सुबह से ही सड़क पर उतर आये. निजी विद्यालय के शिक्षक-कर्मी से लेकर छात्र तक सड़क पर तोड़फोड़ मचाते रहे. सभी नालंदा पुलिस पर साजिश […]

हिलसा : सोमवार को देवेंद्र प्रसाद सिंह आवासीय स्कूल (डीपीएस पब्लिक स्कूल) के निदेशक का शव पहुंचते ही हिलसा सुलग उठा. निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिंह की मौत से आक्रोशित लोग सुबह से ही सड़क पर उतर आये. निजी विद्यालय के शिक्षक-कर्मी से लेकर छात्र तक सड़क पर तोड़फोड़ मचाते रहे.
सभी नालंदा पुलिस पर साजिश के तहत निदेशक की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए निदेशक का शव रख कर हिलसा-फतुहा मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण आठ घंटे तक यातायात ठप रहा. पटना-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस बीच वहां पहुंचे डीएम व एसपी के वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठियां भांजी.
इससे मची भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दिन के ढाई बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. तब तक हटिया एक्सप्रेस और बक्सर पैसेंजर ट्रेन फतुहा में ही रुकी रही. वहीं भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ की बैठक में बच्चों की मौत पर संवेदना प्रकट की गयी और पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें