Advertisement
नहीं मिल रहा मनचाहा ऑनर्स सब्जेक्ट
बिहारशरीफ : जिले के कॉलेजों में विद्यार्थियों को स्नातक कक्षा में मन चाहा ऑनर्स सब्जेक्ट नहीं मिल पाने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है. विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी एडमिशन को लेकर हलकान हो रहे हैं. वे किसी भी कीमत पर अपने मन चाहे ऑनर्स सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए एड़ी-चोटी का जोर […]
बिहारशरीफ : जिले के कॉलेजों में विद्यार्थियों को स्नातक कक्षा में मन चाहा ऑनर्स सब्जेक्ट नहीं मिल पाने के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है. विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी एडमिशन को लेकर हलकान हो रहे हैं.
वे किसी भी कीमत पर अपने मन चाहे ऑनर्स सब्जेक्ट में एडमिशन के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. जिले के विभिन्न कॉलेजों में प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-अभिभावक एडमिशन के लिए दौड़ रहे हैं. खास कर जिले के संबद्ध कॉलेजों में जैसे-जैसे विभिन्न ऑनर्स सब्जेक्ट में सीट फुल होते जा रहे हैं, स्नातक में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है.
मनचाहे सब्जेक्ट में ऑनर्स नहीं मिल पाने के कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी निराशा देखी जा रही है. इधर, कॉलेजों के प्रधानाचार्यो की अपनी अलग समस्याएं हैं.
कुछ खास विषयों में ही विद्यार्थियों का ऑनर्स लेने का प्रयास के कारण साइंस तथा आर्ट्स संकाय के महत्वपूर्ण विषयों में महज दो-तीन दिनों में ही सीट फुल हो चुके हैं. उपलब्ध सीटों से अधिक पर नामांकन लेना ना विद्यार्थियों के हित में होता है और ना कॉलेजों के हित में ही है. ऐसे में जिले के कुछ संबद्ध कॉलेजों द्वारा कुछ खास सब्जेक्ट में सीटें बढ़ाने के लिए भी विश्वविद्यालय को लिखा गया है. लेकिन विश्वविद्यालयों द्वारा सीटें बढ़ाये जाने की जटिल प्रक्रिया के कारण इस कार्य में भी समय लगेगा. इतने दिनों तक छात्र-अभिभावकों के लिए इंतजार करना भी संभव नहीं है.
साइंस से आर्ट्स में जाने की है मजबूरी
स्नातक कक्षाओं में साइंस तथा आर्ट्स संकाय के विभिन्न ऑनर्स सब्जेक्ट में कॉलेजों में सीटों की संख्या सीमित रहती है. जिले के संबद्ध कॉलेजों में से अधिकांश में ऑनर्स सब्जेक्ट में सीटों की संख्या 120 से 160 तक हैं. इसके कारण कुछ खास सब्जेक्ट मे ऑनर्स रखने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक हो जाने से समस्या खड़ी हो जाती है. सूत्रों की माने तो अधिकांश कॉलेजों में विश्वविद्यालय द्वारा ऑनर्स सब्जेक्ट में सीटों का निर्धारण दशकों पूर्व किया गया है.
वर्तमान में इंटरमीडिएट समेत स्नातक विषयों में सीटें बढ़ाये जाने की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही है. विद्यार्थी साइंस सब्जेक्ट में ऑनर्स नहीं मिल पाने के कारण मजबूरी वश आर्ट्स तथा कॉमर्स सब्जेक्ट की ओर भी रूख कर रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों में बड़ी संख्या में साइंस के विद्यार्थी आर्ट्स सब्जेक्ट में एडमिशन लेते देखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement