Advertisement
परीक्षा व नामांकन को ले कॉलेजों में बढ़ी रौनक
बिहारशरीफ : विद्यार्थियों की मौजूदगी से जिले के महाविद्यालय गुलजार हो रहे हैं. एक तरफ स्नातक खंड-2 की परीक्षाएं तो दूसरी ओर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जिले के कई महाविद्यालयों द्वारा इंटरमीडिएट में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दिये जाने से कॉलेजों में काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही […]
बिहारशरीफ : विद्यार्थियों की मौजूदगी से जिले के महाविद्यालय गुलजार हो रहे हैं. एक तरफ स्नातक खंड-2 की परीक्षाएं तो दूसरी ओर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जिले के कई महाविद्यालयों द्वारा इंटरमीडिएट में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दिये जाने से कॉलेजों में काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही है.
जिले के अधिकांश +2 विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को नामांकन के लिए आवेदन पत्र दिये जा रहे हैं. नामांकन को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि मैट्रिक विद्यार्थियों का मार्क्ससीट अभी तक नहीं आ पाने के कारण इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू होने में अभी देर है. अधिकांश कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन फॉर्म ही दिया जा रहा है. जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से ही इंटरमीडिएट कक्षाओं में नामांकन मिलना संभव हो सकेगा. अभी विद्यार्थी मन चाहे कॉलेजों में एडमिशन के लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं.
जुलाई से नये सत्र की शुरुआत:मगध विश्वविद्यालय बोध गया के अंतर्गत महाविद्यालयों में नए सत्र की शुरुआत जुलाई महीने से होती है. इसलिए स्नातक प्रथम खंड और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के सत्र एक साथ जुलाई से ही शुरू हो सकेंगे. इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी नामांकन के तुरंत बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह से ही शुरू हो जायेगी.
स्नातक प्रथम खंड में नामांकन शुरू:जिले के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में भी स्नातक प्रथम खंड में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. किसान कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलीप कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सीधे नामांकन लिया जा रहा है. मैट्रिक का मार्क्ससीट आने के साथ ही इंटरमीडिएट में भी नामांकन शुरू होगा.
इंटरमीडिएट साइंस में बढ़ानी पड़ती है सीटें: जिले के संबद्ध कॉलेजों के इंटरमीडिएट में नामांकन का आलम यह होता है कि विद्यार्थियों की भीड़ के कारण कई कॉलेजों को सेक्शन बढ़ाना पड़ता है. स्थानीय सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके मजूमदार ने कहा कि अक्सर साइंस में एक या दो सेक्शन बढ़ाना पड़ता है. नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने भी कहा कि विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए सेक्शन बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement