बिहारशरीफ : नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार को किसी प्रत्याशी द्वारा उम्मीदवारी वापस नहीं लिया गया. इसी के साथ निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बी कार्तिकेय ने चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले सात प्रत्याशियों के नामों घोषणा आधिकारिक रूप से कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी श्री कार्तिकेय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों में मान्यता प्राप्त दल लोजपा के कुमार सुमन सिंह उर्फ डॉ रंजीत सिंह एवं जदयू की प्रत्याशी रीना देवी उर्फ रीना यादव, निबंधित राजनैतिक दल सीपीआईएमएल के प्रत्याशी अनिल कुमार शामिल हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र कुमार, नूतन कुमारी, रीना देवी एवं सत्येन्द्र पासवान भी निर्वाचन लड़ने वालों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक यानी कुल 20 मतदान केंद्र बनाये गये हें. जिस पर कुल 4112 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में जिले के सभी सांसद, विधायक, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य शामिल हैं. निर्वाचन पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर नेत्र विकलांग, निरक्षर व शारीरिक रूप से अक्षम वोटरों को एक सहयोगी को मतदान केंद्र में ले जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
इसके लिए संबंधित मतदाता को मतदान के तीन दिन पूर्व निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देना होगा. वोटरों को प्रलोभन देकर प्रभावित किये जाने के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी श्री कार्तिकेय ने कहा कि ऐसे मामलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इस तरह की शिकायत मिलने पर जांच के बाद दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने आम लोगों से भी पैसा दे कर या अन्य किसी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने के मामले की प्रशासन को सूचना देने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि उनसे भी पैसे देकर मतदाताओं के सर्टिफिकेट जमा लेने की शिकायत की गई है. जिसकी जांच कराई जा रही है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
प्राधिकार वार मतदाताओं की सूची:
पद – संख्या
मुखिया – 249
पंचायत समिति सदस्य – 336
वार्ड सदस्य – 3359
जिला पार्षद – 34
नगर पंचायत वार्ड पार्षद – 124
सांसद व विधायक – 10