30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलमास मेले में चौक-चौराहों पर कड़ी नजर

पांच बजे के बाद जंगलों, पहाड़ों का भ्रमण न करें : थानाध्यक्ष राजगीर (नालंदा) : मलमास मेले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल की दो कंपनियों को लगाया गया है. मेला थाने में इन दोनों कंपनियों के जवानों को ब्रीफिंग करने के बाद एडिशनल एसपी विभाष कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ […]

पांच बजे के बाद जंगलों, पहाड़ों का भ्रमण न करें : थानाध्यक्ष
राजगीर (नालंदा) : मलमास मेले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल की दो कंपनियों को लगाया गया है. मेला थाने में इन दोनों कंपनियों के जवानों को ब्रीफिंग करने के बाद एडिशनल एसपी विभाष कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान शहर और शहर के आसपास के जंगली क्षेत्र एवं चौक-चौराहों पर कड़ी नजर रखेंगे. प्रथम दिन नयी पोखर, स्कूल से विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए झूला मोड़ स्थित बीहड़ जंगलों में मार्च किया.
श्री सिंह ने बताया कि मेले के दौरान किसी यात्री को महसूस नहीं हो कि पुलिस नहीं है. यात्रियों से अनुरोध किया कि वे निर्भय हो कर मेले का आनंद लें. राजगीर के ऐतिहासिक और रमणीक चीजों के दर्शन करें. उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध त्रिवार्षिक एक माह तक लगनेवाला मेला है.
इसकी विश्व में एक अलग पहचान है. लोग इस पावन अवसर का लाभ उठाएं. प्रशासन जनता की हिफाजत और सेवा में सर्वथा तत्पर रहेगा. उन्होंने कहा कि मेले में लगभग पांच सौ से अधिक पुलिस फोर्स लगाया गया है. उन्होंने राजगीर के मुख्य थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके झा, मेला थानाध्यक्ष डीएन पासवान को निर्देश दिया कि मेले में आये यात्रियों को बेहतर सुरक्षा दे. पुलिसवालों की गहन चेकिंग करने का सुझाव दिया, कि कौन ड्यूटी में है या नहीं. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही या शिथिलता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.
स्थापित सभी चेक पोस्ट, ड्रॉप गेट, वाच टावर पर कड़ी नजर रखें. गहन निगरानी करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों से भी अनुरोध है कि पांच बजे के बाद जंगलों, पहाड़ों का भ्रमण न करें. यात्रियों को अगर कोई दिक्कत या परेशानी महसूस होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. जगह-जगह बोर्ड में संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर लिखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें