Advertisement
नामांकन के पहले दिन किसी ने नहीं भरा परचा
बिहारशरीफ : बिहार विधान परिषद के अंतर्गत नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कार्तिकेय ने इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पहले दिन एक भी नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया गया. हालांकि […]
बिहारशरीफ : बिहार विधान परिषद के अंतर्गत नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कार्तिकेय ने इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पहले दिन एक भी नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया गया. हालांकि दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का परचा खरीदा गया. इनमें वर्तमान विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह व हरनौत थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी धीरेंद्र कुमार शामिल हैं. डीएम श्री कार्तिकेय ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ हीं आचार संहिता लागू कर दिया गया है. इसके तहत वोटर जन प्रतिनिधियों के लाभ से संबंधित कोई भी कार्य उन्हें प्रभावित करने के समान होगा. चुनाव आयोग के निर्देश व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने बताया कि इस चुनाव के लिए 20 बूथ यानी सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक बूथ बनाये गये हैं. जिले में स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के लिए मतदाता सूची में कुल 4132 वोटरों के नाम शामिल हैं. इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य, जिला परिषद के सदस्य, नगर निगम व नगर पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्य एवं सांसद, विधान मंडल के सदस्य के पदेन सदस्य भी मतदाता के रूप में शामिल किये गये हैं.
पहली बार फोटो युक्त होगा बैलेट पेपर
इस चुनाव में पहली बार प्रयोग के तौर पर बैलेट पेपर में अभ्यर्थी का फोटो एवं पार्टी का सिंबल भी रहेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों की सुविधा के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है.
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन – 11 से 18 जून
स्क्रूटनी- 19 जून
नाम वापसी-22 जून
मतदान-सात जुलाई (8 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न्)
मतगणना- 10 जुलाई (नालंदा कॉलेज में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement