21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा कॉलेज में कदाचारमुक्त वातावरण में हो रही परीक्षा

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण बिहारशरीफ : स्थानीय नालंदा कॉलेज में इग्नू की परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित किया जा रहा है. गुरुवार को परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए इग्‍नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक पटना के डॉ अशिक इकबाल पहुंचे. उनके साथ एएन कॉलेज पटना के प्रो रामावतार […]

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
बिहारशरीफ : स्थानीय नालंदा कॉलेज में इग्नू की परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित किया जा रहा है. गुरुवार को परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए इग्‍नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक पटना के डॉ अशिक इकबाल पहुंचे.
उनके साथ एएन कॉलेज पटना के प्रो रामावतार सिंह मौजूद थे. उन्होंने नालंदा कॉलेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया. गुरुवार को प्रथम पाली में 510 विद्यार्थी एवं द्वितीय पाली में 1733 विद्यार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा इग्नू द्वारा इंटर व बीए के परीक्षार्थियों के लिए संचालित की जा रही है.
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है. नालंदा कॉलेज में फिलहाल नालंदा व जमुई जिले के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
दोनों जिलों के करीब 10 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के सफल संचालन के लिए नालंदा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों को लगाया गया है. परीक्षा दो पालियों में संचालित किया जा रहा है.
इस मौके पर बीसीए टू के डॉ वीर अभिमन्यु सिंह, डॉ जेपी सिंह व केंद्राधीक्षक डॉ डीडी पांडेय भी मौजूद थे. केंद्राधीक्षक ने बताया कि जून सेमेस्टर 2015 की इग्नू की यह परीक्षा कई दिनों से संचालित हो रही है. अब तक की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त वातावरण में हो रही है. कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा को संपन्न कराने में वीक्षकों के साथ परीक्षार्थी भी सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें