Advertisement
अंक पत्र आते ही शुरू होगा नामांकन
विद्यार्थी ले रहे विभिन्न कोर्सो की जानकारी नये सत्र की शुरुआत जुलाई से बिहारशरीफ : रोजगारपरक होने के कारण इन दिनों व्यावसायिक कोर्स विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. विद्यार्थी सामान्य कोर्साें की पढ़ाई के बजाय अब बीबीए,बीसीए,एमसीए आदि नौकरी दिलाने वाले कोर्साें को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. जिले के महाविद्यालय भी […]
विद्यार्थी ले रहे विभिन्न कोर्सो की जानकारी
नये सत्र की शुरुआत जुलाई से
बिहारशरीफ : रोजगारपरक होने के कारण इन दिनों व्यावसायिक कोर्स विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. विद्यार्थी सामान्य कोर्साें की पढ़ाई के बजाय अब बीबीए,बीसीए,एमसीए आदि नौकरी दिलाने वाले कोर्साें को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. जिले के महाविद्यालय भी इस ओर अधिक गंभीर नजर आ रहे हैं.
यहीं कारण है कि जिले के सभी पांच अंगीभूत महाविद्यालयों के साथ दर्जनों वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाये जाते हैं. इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के साथ ही जिले के विद्यार्थी अपने पसंद के व्यावसायिक कोर्सो में दाखिले की तैयारी में लग गये हैं.
विद्यार्थी तथा अभिभावक विभिन्न व्यावसायिक कोर्सो से संबंधित जानकारी जुटाने में लगे हैं. इसके लिए जहां के विभिन्न महाविद्यालयों से जानकारी ले रहे हैं. वहीं वे अपने इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों तथा सीनियर छात्रों से संबंधित कोर्सों से मिलने वाली नौकरियों तथा अन्य जानकारी भी ले रहे हैं.
शुरू नहीं हुआ है नामांकन
इंटरमीडिएट रिजल्ट प्रकाशित होने के बावजूद अभी तक विद्यार्थियों के मार्क्ससीट बोर्ड द्वारा उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. बिना मार्क्ससीट आये किसी भी कक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन वहीं हो सकता है. इसी कारण से जिले के महाविद्यालयों द्वारा व्यवसायिक कोर्सो में भी अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. कॉलेजों तथा विद्यार्थियों दोनों को नामांकन के लिए मार्क्ससीट का इंतजार है.
विद्यार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं
विभिन्न कोर्सो में दाखिले की आस में बैठे विद्यार्थियों को अभी चिंतित होने की जरूरत नहीं है. कॉलेजों में व्यवसायिक कोर्सो तथा सामान्य कोर्सो का सत्र जुलाई माह से शुरू होता है. अभी नामांकन शुरू होने में अवश्य देर है. लेकिन मार्क्सशीट आते ही कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement