एकंगरसराय (नालंदा) : बक्सर-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को फतुहा स्टेशन से दो भागों में बांट कर चलाये जाने से फतुहा इस्लामपुर रेलखंड के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस्लामपुर, एकंगरसराय, हिलसा, दनियावां स्टेशनों से प्रतिदिन हजारों यात्री पटना से आने-जाने का काम करते हैं. बक्सर-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को चालू होते ही लोगों में खुशी थी. लोग बक्सर-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन से इस्लामपुर, एकंगरसराय, हिलसा, दनियावां स्टेशनों से ट्रेन पकड़ कर पटना तक जाते थे. लेकिन कुछ माह से बक्सर-इस्लामपुर सवारी गाड़ी को बांट कर चलाये जा रहे हैं. इस ट्रेन को फतुहा से इस्लामपुर तक चलायी जा रही है.
दूसरे भाग को फतुहा से पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए अफरा-तफरी मची रहती है. नौजवान यात्राी तो आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंच कर गाड़ी पकड़ लेते हैं, लेकिन बच्चे, वृद्ध व महिला यात्राी को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोग खड़ी ट्रेनों के अंदर घुस कर रेललाइन पार कर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं. इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
यात्रियों ने बताया कि अच्छे दिन आने के लिए हम लोगों ने नरेंद्र मोदी को केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए वोट दिया था. लेकिन सरकार बनते ही बक्सर-इस्लामपुर ट्रेन को दो भागों में बांट कर चलाया जाने लगा, यह लोगों के साथ अन्याय है.