29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये जिले के स्वास्थ्य संविदा कर्मी

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का रजिस्ट्रेशन ठप स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर देखा गया. अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर यह हुआ कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों के रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप पड़ गया. […]

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का रजिस्ट्रेशन ठप
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर देखा गया. अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर यह हुआ कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों के रजिस्ट्रेशन का कार्य ठप पड़ गया.
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में ताला लटक गया. हड़ताल से जुड़े आयुष चिकित्सकों, ए ग्रेड नर्सो, एएनएम,ममता सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में अचानक हुई अनुपस्थिति से यहां पहुंचे मरीजों को खासा दिक्कत हुई. हालांकि जिला स्वास्थ्य महकमा इस नई समस्या से निपटने के लिए कसरतें कर रहा है. ऐसे में हड़ताल लंबा खींचा तो जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और लचर हो सकती है.
बिहारशरीफ : जिले के स्वास्थ्य संविदा कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. नतीजतन इसका प्रतिकूल असर स्वास्थ्य सेवाओं पर देखा जा रहा है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य भी एकाएक ठप हो गया.
इसके अलावे जिला स्वास्थ्य समिति में ताले लटक जाने से यहां के सभी कार्य प्रभावित हो गये. अगर हड़ताल लंबा खींचा तो स्वास्थ्य सेवा काफी हद तक प्रभावित हो सकता है. इसके कारण प्रतिदिन इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रूख कर रहे लोगों की परेशानी तय मानी जा रही है.
हालांकि स्वास्थ्य महकमा इस नई आफत से निबटने में जुट गया है. बावजूद बात नहीं बन पा रही है. दस सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किये जाने से यह स्थिति बन गयी है.
जिला स्वास्थ्य समिति में लटका ताला
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आहृवान पर जिले के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये और जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के मुख्य गेट में हड़ताली कर्मियों ने ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए यहां अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये. इसके कारण प्रतिदिन कार्यालय में निपटाये जा रहे विभिन्न कार्य ठप हो गये.
अनिश्चिकालीन हड़ताल का नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ,नालंदा के संरक्षक निर्भय कुमार व अभिषेक आजाद,अध्यक्ष मो शाहिद हुसैन खां,सचिव नवीन भास्कर चौधरी,कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक,उप कोषाध्यक्ष संजय कुमार,विपिन कुमार आदि ने बताया कि जब तक उन लोगों की मांगों की पूर्ति पर विचार नहीं किया जायेगा,तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
इन अस्पतालों में काम प्रभावित
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर जिले के सदर अस्पताल,राजगीर व अस्थावां रेफरल अस्पताल,हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल,सभी पीएचसी व एडिशनल पीएचसी पर देखा जा रहा है. वजह बड़ी संख्या में इन अस्पतालों में संविदा पर कई स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवा दे रहेहैं.
हड़ताल पर गये यह सभी संविदा कर्मी
आयुष चिकित्सक,ए ग्रेड नर्स ,एएनएम,डाटा इंट्रीऑपरेटर ,ममता ,आशा,पारा मेडिकल वर्कर,102 एंबुलेंस कर्मी,परिवार कल्याण परामर्शी ,प्रयोगशाला प्रोवोधिकी.
पहले दिन ही बढ़ी मरीजों की परेशानी
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों में शामिल आयुष चिकित्सक,ए ग्रेड नर्स व एएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन सोमवार से ही मरीजों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गयी.
वजह इस हड़ताल से संविदा कर्मी अपने- अपने कार्य स्थल नहीं पहुंच सके. नतीजतन अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को इनकी अनुपस्थिति से काफी परेशानी हुई. हालांकि स्वास्थ्य महकमा इस हड़ताल से हुई परेशानी से निपटने में लगा है. बावजूद मरीजों की परेशानी बढ़ रही है.ऐसे में अब यह कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर यह आंदोलन लंबे समय तक खीच गया तो इससे मरीजों की परेशानी और बढ़ सकती है.
‘‘ स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की हड़ताल से सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा भी थोड़ी बाधित हुई है. फिलहाल यहां उपलब्ध स्थायी ए ग्रेड नर्स व एएनएम सहित कई अन्य कर्मियों की सेवा से इस समस्या से निपटा जा रहा है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ठप हुए मरीजों के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का काम मैनुअल किया जा रहा है ताकि मरीजों के परिजनों को कोई दिक्कत न हो. ’’
डॉ शैलेंद्र कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें