Advertisement
15 मई से ड्यूटी का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध आंदोलन चला रहे
पूर्ति तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का एलान बिहारशरीफ : पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 मई से चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को 250 गृहरक्षकों ने गिरफ्तारी दी. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर जिला इकाई के सदस्यों ने जेल भरो अभियान के तहत स्थानीय बिहार थाना में गिरफ्तारी […]
पूर्ति तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का एलान
बिहारशरीफ : पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 मई से चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को 250 गृहरक्षकों ने गिरफ्तारी दी. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर जिला इकाई के सदस्यों ने जेल भरो अभियान के तहत स्थानीय बिहार थाना में गिरफ्तारी दी.
इसके पूर्व आंदोलनकारी गृहरक्षकों ने करो या मरो का नारा लगाते हुए मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने का एलान किया. संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि संघ के संरक्षक सह विधायक सोमप्रकाश व केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि गृहरक्षकों द्वारा 23 मई को भी हजारों की संख्या में जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी जायेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य व्यापी आह्वान पर जिले के गृहरक्षक 15 मई से अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं.
इस दौरान 20 मई को प्रमुख मार्गो पर चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद,शिवबालक प्रसाद,सीताराम प्रसाद,प्रमोद कुमार रंजन,अजरुन प्रसाद,नागेंद्र सिंह ने जेल भरो अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement