Advertisement
हकमारी के विरोध में जन आक्रोश मार्च निकाला
अतिपिछड़ा को एससी-एसटी में शामिल करने की मांग हिलसा : राष्ट्रीय अतिपिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले सोमवार को अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण के हकमारी के विरोध में जन आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला संयोजक राजीव कुमार उर्फ जेपी चंद्रवंशी ने किया. जन आक्रोश मार्च शहर के खाकी चौक से निकल […]
अतिपिछड़ा को एससी-एसटी में शामिल करने की मांग
हिलसा : राष्ट्रीय अतिपिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले सोमवार को अतिपिछड़ा वर्ग के आरक्षण के हकमारी के विरोध में जन आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला संयोजक राजीव कुमार उर्फ जेपी चंद्रवंशी ने किया. जन आक्रोश मार्च शहर के खाकी चौक से निकल कर काली स्थान,वरुण तल,सिनेमा मोड़ तथा योगी पुर मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
आक्रोश मार्च व सभा को संबोधित करते हुए संयोजक जेपी चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग में जाति की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है,जो 93-127 हो गया है. लेकिन अतिपिछड़ा जाति का आरक्षण प्रतिशत में बढ़ोतरी न होने के कारण अति पिछड़ी जाति का आर्थिक,राजनैतिक,शैक्षणिक विकास कमजोर होते जा रहा है.
15 अतिपिछड़ा जाति जो पूर्व से अनुशंसित किये गये हैं, उन्हें भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सोमवार को अतिपिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया.
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार इस मांग पर विचार कर अतिपिछड़ा जाति के विकास हेतु आरक्षण प्रतिशत तत्काल बढ़ाया जाय व एससी,एसटी में शामिल करने के लिए उसे राज्य सरकार अविलंब प्रभाव में लागू करा कर 15 अतिपिछड़ा जाति को तत्काल एससी, एसटी में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को सरकार तत्काल लागू नहीं किया तो आंदोलन को और तेज रूप दिया जायेगा.
इस दौरान देवेंद्र प्रसाद,बंगाली प्रसाद,गणोश प्रसाद,सुगी प्रसाद,नरेश प्रसाद,हरि ओम प्रसाद,धर्मेद्र प्रसाद,ललका बाबा,शंकर प्रसाद,महेश प्रसाद,दीपु कुमार,ओम प्रकाश, रामचंद्र प्रसाद,योगेंद्र कुमार ,संजय कुमार,विकास कुमार ,रवि प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,बखोरी प्रसाद ,सत्यवान प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement