Advertisement
मारपीट में चार जख्मी प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
परबलपुर (नालंदा) : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में मारपीट की विभिन्न घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना पिलिच गांव में घटी जहां बिजली पोल ले जाने के क्रम में पोल एक दुकान से टकरा गया. इससे आक्रोशित दुकानदार सुधीर सिंह ने दुकान के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुआवजे की […]
परबलपुर (नालंदा) : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में मारपीट की विभिन्न घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना पिलिच गांव में घटी जहां बिजली पोल ले जाने के क्रम में पोल एक दुकान से टकरा गया.
इससे आक्रोशित दुकानदार सुधीर सिंह ने दुकान के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुआवजे की मांग पर बिजली ठेकेदार मुन्ना कुमार से बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में मन्ना कुमार, सुधीर सिंह एवं बंटी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
इस मामले में स्थानीय थाने में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं दूसरी घटना प्रखंड क्षेत्र के सलालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई. इसमें विकास पांडेय ने अपने सहयोगियों जगदीश सिंह को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जख्मी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में स्थानीय थाने में विकास कुमार पांडेय सहित तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए विकास कुमार पांडेय व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement