Advertisement
इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत
बिहारशरीफ : पुलिस ने शुक्रवार को जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जिरायन नदी के पास से एक युवक का शव बरामद किया है. छात्र की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव निवासी डॉ विजय कुमार के पुत्र वैभव राज के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि भागलपुर से इंजीनियरिंग की […]
बिहारशरीफ : पुलिस ने शुक्रवार को जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जिरायन नदी के पास से एक युवक का शव बरामद किया है. छात्र की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव निवासी डॉ विजय कुमार के पुत्र वैभव राज के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि भागलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा वैभव पिछले दिनों गृह प्रवेश के एक कार्यक्रम में अपने गांव लौटा था. छात्र की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बिंद थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
छात्र का शव उसके घर से काफी दूर स्थित एक नदी के पास से बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने एक कांड दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि छात्र की मौत कैसे हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement