29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत वितरण में लाएं तेजी: अतीश चंद्रा

बिहारशरीफ : भूकंप व आंधी ओलावृष्टि से हुए क्षति का सही-सही आकलन कर प्रभावित व्यक्तियों तक राहत अनुदान पहुंचाना सुनिश्चित करें. कोई भी प्रभावित व्यक्ति अनुदान से वंचित न रहें. इसका ख्याल रखें. उक्त निर्देश मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा ने परिसदन में राहत वितरण कार्यो की समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को दिये. उन्होंने […]

बिहारशरीफ : भूकंप व आंधी ओलावृष्टि से हुए क्षति का सही-सही आकलन कर प्रभावित व्यक्तियों तक राहत अनुदान पहुंचाना सुनिश्चित करें. कोई भी प्रभावित व्यक्ति अनुदान से वंचित न रहें.
इसका ख्याल रखें. उक्त निर्देश मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा ने परिसदन में राहत वितरण कार्यो की समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि फसल क्षति के लाभुकों की सर्वेक्षण सूची बेवसाइट के साथ संबंधित प्रखंडों में भी प्रदर्शित किया जाये. डीएम बी कार्तिकेय ने बताया कि भूकंप प्रभावितों तक राहत अनुदान पहुंचा दिया गया है. भूकंप के वजह से मृत एक व्यक्ति के आश्रित को चार लाख रुपये का अनुदान दिया जा चुका है. इसी प्रकार वज्रपात से मृत व्यक्ति के आश्रित को भी अनुदान राशि मिल चुका है.
गृह एवं पशु क्षति संबंधित मुआवजे भी दिये गये है. भूकंप अथवा ओलावृष्टि से प्रभावित चयनित किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से खाते में भेजा गया है. सचिव, श्री चंद्रा ने इस कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित हो चुकी है, उनकी सूची संबंधित प्रखंडों में प्रदर्शित की जाये.
साथ ही,सभी बीडीओ तथा अनुमंडल पदाधिकारी कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर राहत वितरण कार्य पूरा कर लें. उन्होंने कृषि विभाग से जिलान्तर्गत किसानों की पंचायत वार संख्या की मांग की.
राहत वितरण कार्य की पारदर्शिता बनाये रखने एवं उसे और प्रभावित बनाने के लिए प्रत्येक अनुमंडल में दो-दो जांच दल का भी गठन करने को कहा गया है. इस जांच दल में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता होंगे, जो किसानों से प्राप्त शिकायत संबंधी आवेदनों पर जांच कर कार्रवाई करेंगे. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने प्रखंडों में कैंप करेंगे और राहत वितरण कार्य को गति देंगे.
श्री चंद्रा ने कहा कि भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मती किस प्रकार की जाये इसका परामर्श भवन निर्माण विभाग के अभियंता लोगों को देंगे. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन कम से कम दो से तीन पंचायतों में राहत वितरण कार्य पूरा किया जाये एवं पूरी प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाये.
उन्होंने पंचायत वार एक्शन प्लान बना कर राहत वितरण कार्य संचालित करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त रचना पाटील,अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम,वरीय उप समाहर्ता अभय कुमार सिंह,बालमुकुंद प्रसाद,राम निरंजन सिंह,मणिभूषण किशोर समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें