Advertisement
आंधी में कई घरों के छप्पर उड़े
लगातार तीन दिन भूकंप, चौथे दिन आया आंधी-तूफान बिहारशरीफ (नालंदा) : लगातार तीन दिनों से भूकंप के झटके ङोलने के बाद मंगलवार को जिलावासियों को आंधी-तूफान ने एक बार फिर से दहशत में डाल दिया. दोपहर करीब एक बज कर 30 मिनट पर एकाएक अंधेरा छा गया. आसमान में बादलों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी. […]
लगातार तीन दिन भूकंप, चौथे दिन आया आंधी-तूफान
बिहारशरीफ (नालंदा) : लगातार तीन दिनों से भूकंप के झटके ङोलने के बाद मंगलवार को जिलावासियों को आंधी-तूफान ने एक बार फिर से दहशत में डाल दिया. दोपहर करीब एक बज कर 30 मिनट पर एकाएक अंधेरा छा गया. आसमान में बादलों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी.
थोड़ी दूर में ही तेज धूल भरी आंधी आयी. करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से आयी इस आंधी के बाद लोग एक बार फिर से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तेज हवा के झोंके, आसमान में बादलों की तेज गजर्न, फिर तेज बारिश ने एकबारगी लोगों के दिल में दहशत पैदा कर दी. स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में स्थित श्रम विभाग के कार्यालय के बरामदे में छिपे 75 वर्षीय दीनानाथ वहां मौजूद दो अन्य लोगों से कह रहे थे..
इ आफत तो जाइके के नामे न ले रहले हे बप्पा, लगातार आफत ही आफत, कैसे जीवन कटतई हे भगवान. लगातार तीन दिन धरती डोलक्ष्ल और अब आसमान से आफत गिरा रहलअ हे. ऐकरा से तो अच्छा होतो हल कि एके बार प्रलय ला देवअ हल. वहीं स्थानीय खंदकपर मोहल्ले में एक घर के ऊपर सुखने के लिए रखने कपड़े उड़ गये. उस कपड़े को उठाने के लिए घर की महिलाएं व पुरुष दौड़ रहे थे, मगर उनलोगों के हाथ कपड़े नहीं लगे.
बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप
आंधी व तूफान से जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. तेज आंधी से बिजली के कई पोल गिर गये, जबकि कई जगह बिजली के तार पेड़ गिर गये हैं. विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि एकंगरसराय रोड में बिजली के चार पोल उखड़ गये है.
रहुई में बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है. इसके कारण अधिकतर फीडरों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है. इन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
रामचंद्रपुर बाजार समिति के पास बिजली का तार टूट कर गिर गया. सोहसराय में बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से पावर सब स्टेशन का इंसुलेटर फट गया. समाचार प्रेषण तक सोहसराय अस्थावां व नूरसराय पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक बिजली व्यवस्था को बहाल कर देने का प्रयास किया जा रहा है.
मकानों को भारी नुकसान कई जख्मी
इस आंधी-तूफान से मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. थरथरी के अस्ता गांव के रामनंदन शर्मा के घर का छज्जा उड़ गया, जबकि शादी के लिए गाड़े गये पंडाल ध्वस्त हो गया.
बेन में अंचल गार्ड रूम का करकट उड़ गया. इस घटना में जमादार सहित तीन जख्मी हो गये. सरमेरा के गोपालबाद में एक ट्रैक्टर पर पेड़ गिर जाने से चार-पांच लोगों के जख्मी हो जाने की सूचना है. चंडी के भगवानपुर मुसहरी निवासी सत्येंद्र कुमार का अर्धनिर्मित मकान की दीवार गिर गयी. वहीं भगवानपुर के प्रदीप प्रसाद का पुराने मकान की दीवार भी ध्वस्त हो गयी.
स्थानीय मोगलकुआं स्थित गुरु लाल देव साही संगत के गुरु द्वारा के निशान साहेब के झंडे पर पेड़ गिर जाने से काफी नुकसान पहुंचा है. गुरुद्वारा प्रबंधक भाई रविश सिंह ग्रंथी ने बताया कि पेड़ को हटाने प्रयास किया जा रहा है.
ठनका से कई मवेशियों की मौत
तेज बारिश में ठनका गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हो गयी. नूरसराय प्रखंड के बृजपुर गांव निवासी रामस्वारथ यादव की दो व कठनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की दो मवेशियों की मौत ठनका गिरने से हो गयी.
फसलों को भारी नुकसान
आंधी पानी से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगी मकई की फसलें गिर गयी हैं, टूट गयी हैं.प्याज व सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. पहले बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ, जिसके सदमे से किसान उबर नहीं पाये थे कि अब फिर से आंधी-तूफान आने से किसानों की कमर ही टूट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement