29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट में नहीं हो रहा नामांकन

मैट्रिक उत्तीर्ण कर विद्यार्थी टीसी लेकर चले जाते हैं दूसरे विद्यालय में बिहारशरीफ (नालंदा) : बेन प्रखंड के नेफा बलिदान स्मारक + 2 विद्यालय, मुरगावां में बिना विज्ञान शिक्षक के ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू की जा रही है. हालांकि विद्यालय में कक्षा संकाय भी महज दो शिक्षकों के भरोसे ही चलाया जा रहा है. […]

मैट्रिक उत्तीर्ण कर विद्यार्थी टीसी लेकर चले जाते हैं दूसरे विद्यालय में
बिहारशरीफ (नालंदा) : बेन प्रखंड के नेफा बलिदान स्मारक + 2 विद्यालय, मुरगावां में बिना विज्ञान शिक्षक के ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू की जा रही है. हालांकि विद्यालय में कक्षा संकाय भी महज दो शिक्षकों के भरोसे ही चलाया जा रहा है.
इससे विद्यालय में नामांकन कराने में छात्र-छात्रा हिचक रहे हैं. विगत कई सत्रों से विद्यालय के विद्यार्थी मैट्रिक पास करने के बाद यहां इंटरमीडिएट कक्षाओं में नामांकन कराने के बजाय सीधे ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेकर अन्य विद्यालयों में चले जाते हैं.
विद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि जब यहां पढ़ाने के लिए शिक्षक ही मौजूद नहीं है, तो यहां नामांकन कराने के बाद पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. विद्यालय के छात्र रंजीत कुमार का कहना है कि यहां इतिहास और समाज शास्त्र के ही शिक्षक मौजूद है, जबकि अधिकतर विद्यार्थी विज्ञान संकाय में पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में विज्ञान संकाय में विद्यार्थियों की पढ़ाई यहां संभव नहीं है. इसीलिए इस विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण करने के बावजूद विद्यार्थी दूसरे विद्यालयों में ही नामांकन कराने में अपनी भलाई समझते हैं.
उद्घाटन की बाट जोह रहा इंटरमीडिएट का भवन
विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए बनाया गया भवन विगत कई माह से अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है. ठेकेदार द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अवश्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन अब तक यह भवन विद्यालय को हैंडओवर नहीं किया गया है. यहीं कारण है कि विद्यालय भवन का अब तक उद्घाटन भी नहीं हो पाया है.
माध्यमिक कक्षाओं में भी शिक्षकों का अभाव
नेफा बलिदान स्मारक उच्च विद्यालय में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है. विद्यालय में कई प्रमुख विषयों गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा भूगोल विषय के शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यालय में नामांकित लगभग 250 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय की छात्र रानी कुमारी ने बताया कि टय़ूशन कोचिंग के माध्यम से ही उनकी पढ़ाई पूरी हो रही है.
खेल का मैदान बना चरागाह
विद्यालय परिसर चहारदीवारी विहीन रहने के कारण विद्यालय के खेल के मैदान में अक्सर ग्रामीणों के मवेशियों का कब्जा रहता है. इसके कारण जहां विद्यालय के विद्यार्थियों को मैदान में खेलने कूदने में कठिनाई होती है, वहीं विद्यालय के संसाधन भी सुरक्षित नहीं है. विद्यालय में खेल शिक्षक के नहीं रहने के कारण भी विद्यार्थी सामान्य खेलों से भी वंचित हैं.
विद्यालय के कंप्यूटर फांक रहे धूल
माध्यमिक विद्यालय को विभाग द्वारा दिया गया लगभग दर्जन भर कंप्यूटर बिजली और शिक्षक के अभाव में धूल फांक रहा है. इससे विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं जहां कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. वहीं लाखों के उपकरण के नष्ट होने का खतरा अलग है. विद्यालय में आदेशपाल का पद भी विगत पांच वर्षो से खाली रहने के कारण विद्यालय में घंटी भी शिक्षकों को ही बजानी पड़ती है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी इंटरमीडिएट में नामांकन कराने के बजाय अपना टीसी लेकर अन्य विद्यालयों में चले जाते हैं. बिना पर्याप्त शिक्षक मिले यहां विद्यार्थी को रोकना संभव नहीं है.
राजकिशोर पासवान, प्राचार्य, नेफा बलिदान स्मारक +2 विद्यालय मुरगावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें