बिहारशरीफ : घरेलू हिंसा की शिकार हो रही सुधा मौत की नींद सुला दी गयी.पति सहित दूसरे रिश्तेदारों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद ससुराली रिश्तेदार शव को ठिकाने लगाने की फिराक में जुटे थे,इससे पहले पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना जिले के चेरो ओपी क्षेत्र के द्वारिका बिगहा गांव की है.पुलिस ने महिला के शव को क्षेत्र के धोबी बिगहा के तुलसी खंधा से शव को बुधवार की संध्या बरामद किया है.इस मामले में पुलिस ने मृतका श्यामा देवी के पति राजू साव को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता व गोखलपुर ओपी क्षेत्र के सतनीमा गांव निवासी नगीना साव ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.