Advertisement
सदर अस्पताल में आठ में से सिर्फ दो ग्रुपों का खून उपलब्ध
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में चल रहे ब्लड बैंक में बुधवार का दिन ब्लड लेने पहुंचे मरीजों के परिजनों के लिए परेशानी भरा साबित हुआ. ब्लड बैंक में इस दिन कुल आठ ग्रुपों में से सिर्फ दो ग्रुपों का ही ब्लड उपलब्ध था. नतीजतन कई मरीजों के परिजनों को बगैर ब्लड लिये ही लौटने की […]
बिहारशरीफ : सदर अस्पताल में चल रहे ब्लड बैंक में बुधवार का दिन ब्लड लेने पहुंचे मरीजों के परिजनों के लिए परेशानी भरा साबित हुआ. ब्लड बैंक में इस दिन कुल आठ ग्रुपों में से सिर्फ दो ग्रुपों का ही ब्लड उपलब्ध था. नतीजतन कई मरीजों के परिजनों को बगैर ब्लड लिये ही लौटने की विवशता देखी गयी.
ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि यहां बुधवार को दो ग्रुप क्रमश: बी पॉजीटिव एवं ओ पॉजीटिव ग्रुप का ब्लड उपलब्ध रहा जबकि ए निगेटिव,बी निगेटिव,ओ निगेटिव, एबी निगेटिव, ए पॉजीटिव एवं एबी प्लस ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि स्वैच्छिक रूप से ब्लड डोनेट के लिए काफी कम ही लोग आगे आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट करें, इसके लिए समय – समय पर जिले में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. बावजूद ब्लड डोनेट के लिए लगाये जा रहे शिविरों में काफी कम लोगों की भागीदारी एक चिंता का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement