Advertisement
बिजली चोरी रोकने गये बीडीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
समझाने-बुझाने पर बीडीओ को किया मुक्त बेन (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के बड़ी आंट एवं छोटी आंट गांवों में मंगलवार को बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी करने गये दलों पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और साथ में रहे बीडीओ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने अपनी […]
समझाने-बुझाने पर बीडीओ को किया मुक्त
बेन (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के बड़ी आंट एवं छोटी आंट गांवों में मंगलवार को बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी करने गये दलों पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और साथ में रहे बीडीओ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने अपनी सूझ-बूझ एवं ग्रामीणों को समझाये-बुझाये जाने के बाद उनको मुक्त कर दिया. किंतु छापेमारी दल अपने सहयोगियों के साथ भाग खड़े हुए.
बिजली उपभोक्ता अंकित कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, गौतम कुमार, कमल किशोर प्रसाद, विशुनदेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, डोमन प्रसाद, रामकृष्ण प्रसाद, सीताशरण प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारीगण गांव में आते ही बिना पूछे सबों का तार नोचने लगते हैं. इसी का विरोध करने पर विभाग के अधिकारियों ने बिना कनेक्शनधारी जयप्रकाश लाल पर एफआइआर करने की धमकी दे डाली. इस पर उपरोक्त कनेक्शनधारी आग बबूला हो गये.
तो दूसरी तरफ छोटी आंट गांव में छापेमारी दलों ने बिजली चोरी कर आटा चक्की चलाने, पंपिंग सेट, थ्रेसर एवं कुट्टी काटते ज्वाला प्रसाद, कमला प्रसाद, राधे प्रसाद, रामानंद प्रसाद एवं भूषण प्रसाद को पकड़ा. वहीं बिजली बल्ब जलाते परमानंद चौधरी भी पकड़े गये.
पकड़े जानेवाले लोगों पर विद्युत के अधिकारियों ने जुर्माना करते हुए बेन थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार, काशिफ रहमान, कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार मगधिया, कमलेश कुमार चौधरी एवं विनीत कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement