Advertisement
भूमि अधिग्रहण बिल जायज: उपेंद्र कुशवाहा
बिहारशरीफ : केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को जायज ठहराते हुए इसकी जबरदस्त वकालत की है.उन्होंने कहा कि इससे किसानों की दशा में बदलाव आयेगा. बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य […]
बिहारशरीफ : केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को जायज ठहराते हुए इसकी जबरदस्त वकालत की है.उन्होंने कहा कि इससे किसानों की दशा में बदलाव आयेगा.
बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक जितनी भी सरकार आयी किसी ने भी किसानों के भविष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास नहीं किया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों ने इन पर(नीतीश कुमार) भी पूरा भरोसा जताया था,जो बेकार साबित हुआ.बिहार में पिछले दस वर्षो के भीतर सिंचाई की व्यवस्था संकुचित हो गयी.किसानों को खाद व बीज की घोर परेशानी होती है.सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को बिचौलिये व सरकारी अफसर हड़प जाते हैं.संयोग है कि केंद्र में ऐसी सरकार बनी है,जो किसानों के हित में काम कर रही है.किसानों की समस्या से निबटाने के लिए केंद्र सरकार विशेष योजना पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की है.
केंद्र की ओर से किसानों को अब स्वायल हेल्थ कार्ड देने की योजना है. उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्र की तरह ही सरकार बने.इसकी तैयारी में हम सभी जुटे हैं.एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब आंध्र की तर्ज पर बिहार को भी विशेष सहायता का लाभ केंद्र सरकार देगी.बिहार की शिक्षा नीति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिहार में संपन्न हुए मैट्रिक की परीक्षा में हुई बेतहाशा नकल बिहार के भविष्य के लिए खतरे की घंटी है.
शिक्षा मंत्री पीके शाही का मैट्रिक की परीक्षा में हो रहे नकल पर मीडिया में आये एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से वर्तमान शिक्षा मंत्री को हटा कर किसी दूसरे को शिक्षा मंत्री बनाने की वकालत की.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आगामी पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान नौजवान महारैली का आयोजन करने जा रही है.इस रैली में पूरे बिहार से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे.संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री कुशवाहा द्वारा सर्किट हाउस से किसान नौजवान महारैली रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह,प्रधान महासचिव सोनू कुशवाहा,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुजाता कुशवाहा,महासचिव विनोद कुमार,संजय कुशवाहा,मोती लाल निराला,राजेंद्र प्रसाद,अजरुन कुशवाहा,हिमांशु पटेल,सचिन कुमार,देवेंद्र कुशवाहा,उमेश कुमार , अजीत कुमार,राजेश कुशवाहा , आनंदी वर्मा,सुरेंद्र प्रसाद,महेंद्र पटेल , रतन कुशवाहा,गिरानी शर्मा,अरविंद कुमार वर्मा,लाला प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement